Explore

Search

December 22, 2025 3:47 pm

सिकरौदा मीना में भावपूर्ण कार्यक्रम: IAS लोचन सिंह मीना ने माता-पिता की पुण्यतिथि पर 70 बच्चों को बांटी गर्म जर्सी (हुड्डी)

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

सिकरौदा मीना (राजस्थान), 8 दिसंबर 2025

थ्री एस फाउंडेशन सिकरौदा मीना के तत्वावधान में आज एक हृदयस्पर्शी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गुजरात कैडर के वरिष्ठ IAS अधिकारी श्री लोचन सिंह मीना ने अपनी स्वर्गीय माताजी श्रीमती बाड़ा देवी की 15वीं तथा स्वर्गीय पिताजी श्री बसन्ता राम जी की 18वीं पुण्यतिथि के पावन अवसर पर गांव के दो सरकारी स्कूलों में कक्षा-1 के बच्चों को गर्म जर्सी (हुड्डी) वितरित की।

कार्यक्रम में राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिकरौदा मीना और राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सिकरौदा जट्ट में कुल लगभग 60-70 बच्चों को ठंड से बचाव के लिए ये जर्सी प्रदान की गईं। श्री लोचन सिंह मीना इस समय गुजरात सचिवालय में व्यस्त होने के कारण स्वयं उपस्थित नहीं हो सके, लेकिन उन्होंने गुगल मीट के जरिए सीधे बच्चों और ग्रामीणों से संवाद किया और अपना आशीर्वचन दिया।

ऑनलाइन माध्यम से कार्यक्रम में शामिल होने वालों में

  प्रोफेसर डॉ. शिव ओम मीना (एमएनआईटी जयपुर एवं थ्री एस फाउंडेशन के संस्थापक)

  श्री लाखन सिंह मीना (दिल्ली)

  श्री रवीन्द्र शर्मा (भोपाल)
मौजूद रहे।

स्थानीय स्तर पर उपस्थित लोगों में

  प्रधानाचार्य श्री धर्मेंद्र बंसल

  प्रधानाध्यापक श्री सुभाष गुप्ता

  वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती हेमलता सोलंकी

  श्री किशन मीना, श्री चरण सिंह मीना, श्री काशीराम मीना, श्री भगवान सहाय मीना
सहित अन्य शिक्षकगण, स्कूल स्टाफ और बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।

कार्यक्रम में ग्राम के सुप्रसिद्ध कवि श्री कांशीराम जी ने अपनी स्वरचित कविता का भावपूर्ण गायन किया, जिसे लोचन सिंह मीना जी सहित सभी ऑनलाइन जुड़े सदस्यों ने खूब सराहा।

थ्री एस फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. शिव ओम मीना ने बताया कि फाउंडेशन समय-समय पर गांव के तीनों सरकारी स्कूलों के बच्चों की शिक्षा और अन्य जरूरतों में सहयोग करता रहा है। आज के इस नेक कार्य के लिए फाउंडेशन की ओर से श्री लोचन सिंह मीना जी का हार्दिक धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया।

बच्चों के चेहरे पर आई चमक और ठंड से राहत की खुशी देखते ही बनती थी। ग्रामीणों ने इसे सच्ची श्रद्धांजलि और समाजसेवा का अनुपम उदाहरण बताया।

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर