Explore

Search

December 12, 2025 6:37 pm

शादी में सगुन में लिया नारियल और एक रूपया

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर, दामोदर लाल बौद्ध वरिष्ठ अध्यापक निवासी चकचैनपुरा ने अपने सुपुत्र सोनू की शादी भेरूपुरा निवासी सुरेश कुमार बैरवा की सुपुत्री पुजा के साथ बड़ी सादगी के साथ और बिना दहेज के शादी की गई बतौर पंचों के सामने सगुन के रूप में एक रूपया और नारियल अपने समधी ओर परिवार के साथ बड़े ही उल्लास और उमंग के साथ स्वीकार किया इस शादी की चर्चा आस पास गांवों मैं हो रही है दामोदर बौद्ध पाचोलास में वरिष्ठ अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं और समधी सुरेश चन्द जी साधारण किसान है विवाह समारोह में आए हुए मेहमानों को बिना दहेज शादी की सभी लोगो ने दामोदर बौद्ध की प्रशंसा की गई दुल्हा सोनु कुमार शुभ लक्ष्मी सामाजिक सेवा संस्थान भी संचालित करते हैं शादी में दोनो तरफ के गणमान्य व्यक्तियों ने समाज में इस तरह पहल शुरू करने का समय आ गया है हम सबको दानव जैसी क्रुर परम्पराओं को खत्म करने का दिलों दिमाग से प्रण लेना होगा हम हमारे परिवार में बहू के रूप में बेटी को लाते हैं और घर में बेटी के समान ही व्यवहार करना चाहिए शादी समारोह में दयाराम धनपाल सीताराम रामकिशन भैरूपुरा महेन्द्र बैरवा प्रिंसिपल विनैद कुमार सीताराम कैप्टन रामकिशन प्रेमराज बबलू ओमप्रकाश राधारमण जोनवाल कैलाश सिसोदिया इन्द्र लाल उपस्थित रहे|

 

Bharat Lal Prajapat
Author: Bharat Lal Prajapat

Reporter Malviya Nagar Jaipur

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर