Explore

Search

December 3, 2025 8:55 am

जयपुर नकली नोट गैंग: इंस्टाग्राम रील्स से फंसाते थे शिकार, अपहरण कर लूटते असली पैसे – पुलिस ने 2 को दबोचा, 3.5 लाख के फर्जी नोट जब्त

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email
जयपुर: ऐसा कहा जाता है कि जुआ, सट्टा और इसी तरह के अन्य गलत कार्यों में अक्सर धोखा नहीं होता जबकि हकीकत इसके बिल्कुल विपरीत होती है। ऐसे गलत कार्यों में बड़े धोखे होते हैं। आपराधिक प्रवृत्तियों में लिप्त बदमाश लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए अलग-अलग तरह का झांसा देते हैं। स्वार्थ पूरा होते ही वे अपना असली रूप दिखा देते हैं। जयपुर में ऐसा ही एक अपराध करने वाली एक गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ी है। यह गैंग नकली नोटों की तस्करी का काम करती थी। ज्यादातर मामलों में गैंग के सदस्य नकली नोट लेने आने वाले लोगों का ही अपहरण करके रुपए लूट लेते थे। पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जबकि गैंग के अन्य सदस्य फिलहाल फरार हैं।

असली के बदले 5 गुना नकली नोट देने का झांसा

जयपुर में एक ऐसी गैंग सक्रिय थी जो नकली नोटों की तस्करी करती थी। असली नोटों के बदले 5 गुना ज्यादा नकली नोट देने का झांसा दिया जाता था। कई लोग इनके झांसे में आते रहे। गैंग के सदस्य उन लोगों का चयन करते जो बड़ी मात्रा में नकली नोट की डिमांड करते थे। नकली नोट देने के लिए अपने मनपसंद स्थान पर बुलाया जाता था। बाद में वे लोगों का अपहरण करके मारपीट करते और असली रुपए छीनकर फरार हो जाते थे। पिछले दिनों एक पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कराया तो जयपुर साउथ जिले की स्पेशल टीम ने इस गैंग का पता लगाया और दो बदमाशों को गिरफ्तार किया।

सोशल मीडिया के जरिए फंसाते थे लोगों को

डीसीपी साउथ राजर्षि राज का कहना है कि डीएसटी टीम ने कमल चौधरी और राहुल चौधरी को गिरफ्तार किया है। इस गैंग में एक दर्जन से ज्यादा सदस्य हैं जिनकी तलाश की जा रही है। यह गैंग दो टीम में काम करती थी। एक टीम सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर वायरल करती ताकि लोग उनके झांसे में आ सके। दूसरी टीम फील्ड में रहकर चिन्हिंत लोगों को अपना शिकार बनाती थी। सोशल मीडिया पर लगी टीम ही ऐसे लोगों की लिस्ट बनाती थी जो बड़ी मात्रा में नकली नोटों की डिमांड करते थे। बाद में यह लिस्ट फील्ड में एक्टिव गैंग के सदस्यों को दी जाती थी ताकि वे उनका अपहरण कर असली रुपए लूट सके। गैंग के सदस्य जयपुर शहर में अपहरण और मारपीट कर लूटने की दर्जनों घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।

नकली नोटों की गड्डियां दिखाई जाती थी इंस्टाग्राम पर

डीसीपी साउथ राजर्षि राज बताते हैं कि नकली नोटों की तस्करी करने वाली गैंग सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहती थी। इंस्टाग्राम पर बने अकाउंट पर नकली नोटों की गड्डियों के वीडियो बनाकर रील पोस्ट की जाती थी। पोस्ट के साथ वीडियो पोस्ट करने की तारीख और कॉन्टेक्ट नंबर भी लिखे जाते थे ताकि रील देखने वाले यह जान सके कि यह रील ज्यादा पुरानी नहीं है। नकली नोट खरीदने वाले लोग भी दिए गए नंबर पर संपर्क करके डील तय करते थे। पुलिस के मुताबिक इंस्टाग्राम पर पोस्ट रील को देखकर कई लोग इनके जाल में फंस जाते थे। कई लोगों से असली नोट लेकर नकली नोटों की गड्डियों के नाम पर कागज के टुकड़ों की गड्डियां थमा दी जाती थी। दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से साढ़े तीन लाख रुपए के नकली नोट जब्त किए गए हैं। इस तरह की वारदातें करने वाले बदमाशों के बारे में पुलिस जल्द ही बड़ा खुलासा करने वाली है।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर