जयपुर। राजस्थान के अब ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट को रफ्तार मिलेगी। सीएम भजनलाल शर्मा ने एनएचएआई अधिकारियों को राजस्थान में प्रस्तावित ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे के लिए जमीन अधिग्रहण के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि एनएचएआई शीघ्र ही जमीन अधिग्रहण का काम शुरू करे।
सीएम भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री कार्यालय में एनएचएआई के कार्यों की समीक्षा बैठक ली। जिसमें उन्होंने ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे की जमीन अधिग्रहण के साथ ही जयपुर शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए रिंग रोड के उत्तरी हिस्से का निर्माण शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। इस दौरान एनएचएआई के अधिकारियों ने सीएम भजनलाल को जयपुर-ब्यावर-पचपदरा, जयपुर-किशनगढ़, चितौड़गढ़ बायपास और अलवर-भरतपुर-आगरा सड़क निर्माण के बारे में अवगत कराया।
200 फीट चौराहे पर काम शुरू करने के निर्देश
बैठक में सीएम भजनलाल ने कहा कि जिला कलक्टर जयपुर, जयपुर विकास प्राधिकरण, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग मिलकर जयपुर से जुड़े अहम सड़क नेटवर्क पर लॉजिस्टिक पार्क, गोदाम और वेयरहाउस विकसित करने के संबंध में तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत करें। साथ ही 200 फीट चौराहे पर एनएचएआई द्वारा किए जाने वाले विकास कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए।
एनएचएआई बनाएगा दो ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे
बता दें कि राजस्थान में 9 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे प्रस्तावित है। जिनमें से दो ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे एनएचएआई बनाएगा। जयपुर-पचपदरा और बीकानेर-कोटपूतली का निर्माण पहले राजस्थान सरकार करने वाली थी, लेकिन बाद में यह जिम्मेदारी एनएचएआई को सौंप दी गई। ऐसे में अब सीएम भजनलाल शर्मा ने एनएचएआई अधिकारियों को निर्देश दिए है कि जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शीघ्र शुरू करें।





