Explore

Search

November 25, 2025 1:41 pm

Dharmendra Passes Away: धर्मेंद्र ने 89 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, सदमे में इंडस्ट्री और फैंस

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

हिंदी सिनेमा के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं रहे। 89 वर्ष की आयु में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया, और उनके साथ ही हिंदी फिल्म उद्योग के एक महत्वपूर्ण युग का भी अंत हो गया। वे लंबे समय से बीमार थे और कुछ दिन पहले ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सांस लेने में दिक्कत बढ़ने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया। इस दौरान सलमान खान से लेकर शाहरुख खान तक कई बड़ी हस्तियां उनसे मिलने आईं। बाद में उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी, लेकिन घर पर भी वे लगातार डॉक्टरों की निगरानी में थे।

शाहरुख खान ने धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दी

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने जाने-माने एक्टर धर्मेंद्र के गुजर जाने पर दुख जताया। अपने X हैंडल पर SRK ने लिखा, ‘रेस्ट इन पीस धर्म जी। आप मेरे लिए पिता जैसे थे… आपने जिस तरह से मुझे दुआएं और प्यार दिया, उसके लिए शुक्रिया। यह न सिर्फ उनके परिवार के लिए, बल्कि दुनिया भर के सिनेमा और फिल्म प्रेमियों के लिए एक बहुत बड़ी और कभी न पूरी होने वाली क्षति है। आप अमर हैं और आपकी आत्मा हमेशा आपकी फिल्मों और आपके खूबसूरत परिवार के जरिए जिंदा रहेगी। लव यू ऑलवेज।’

आलिया भट्ट ने धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दी

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के निधन पर दुख जताया। अपनी 2023 की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से उनके साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए, उन्होंने लिखा, ‘एक लेजेंड जिसने हर फ्रेम और हर दिल को रोशन कर दिया। आपको याद किया जाएगा। धरम जी।’

गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने धर्मेंद्र के निधन पर दुख जताया

गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा, जो धर्मेंद्र और उनके परिवार के बहुत करीब थीं। उन्होंने भी एक्टर की मौत के बारे में बात की है। मिडडे से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत दुखी थी; वह मेरे बचपन के क्रश थे। आखिरी बार हम तब मिले थे जब मैं गणेश चतुर्थी के दौरान उनसे मिलने गई थी। ईशा देओल ने हमें अपने घर पर होस्ट किया था और मैं और मेरा बेटा यश वहां गए थे। हम वहां धर्मेंद्र जी और हेमा जी से मिले।’

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने धर्मेंद्र को भावभीनी श्रद्धांजलि दी

बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र को पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान राशिद लतीफ ने इमोशनल श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें ग्लोबल लेजेंड बताया। लतीफ ने IANS से ​​कहा, ‘धर्मेंद्र जी एक लेजेंडरी हीरो थे और शोले हमेशा से एक क्लासिक रही है। उन्होंने पूरे सबकॉन्टिनेंट में एक शानदार लेगेसी छोड़ी है और पाकिस्तान में भी वे बहुत पॉपुलर थे। मेरी गहरी संवेदनाएं।

श्मशान घाट पहुंचे अमिताभ बच्चन

धर्मेंद्र को अंतिम विदाई देने अमिताभ बच्चन भी श्मशान घाट पहुंचे। उनके साथ उनके बेटे और अभिनेता अभिषेक बच्चन भी साथ दिखाई दिए।

धर्मेंद्र का करियर

धर्मेंद्र ने 1960 में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। उनकी पहली फिल्म “दिल भी तेरा हम भी तेरे” थी जो 1960 में रिलीज हुई थी। इसके बाद हीमैन 1961 में आई फिल्म “बॉय फ्रेंड” में सपोर्टिंग रोल में नजर आए। पूरे 65 साल तक एक्टिव रहते हुए धर्मेंद्र ने हिंदी सिनेमा को कई हिट, सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं। अपने करियर में उन्होंने शोले (1975), चुपके-चुपके (1975), सीता और गीता (1972), धरमवीर (1977), फूल और पत्थर (1966), जुगनू (1973) और यादों की बारात (1973) जैसी यादगार फिल्मों में काम किया, जो आज भी दर्शकों के बीच लोकप्रिय हैं।

करण जौहर ने दी श्रद्धांजलि

फिल्ममेकर करण जौहर ने भी दिग्गज अभिनेता को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने धर्मंद्र की एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा- ‘एक युग का अंत… एक बडे़ मेगास्टार। मुख्यधारा के सिनेमा में एक नायक का अवतार… अविश्वसनीय रूप से सुंदर और सबसे रहस्यमय स्क्रीन उपस्थिति… वह भारतीय सिनेमा के एक वास्तविक किंवदंती हैं और हमेशा रहेंगे… सिनेमा के इतिहास के पन्नों में परिभाषित और समृद्ध रूप से मौजूद हैं… लेकिन सबसे बढ़कर वह सबसे अच्छे इंसान थे… उन्हें हमारे उद्योग में हर कोई बहुत प्यार करता था… उनके पास सभी के लिए केवल अपार प्रेम और सकारात्मकता थी।’

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर