Explore

Search

November 27, 2025 2:19 pm

हार्दिक पांड्या की भक्ति भरी स्टोरी: महिका शर्मा के साथ हनुमान चालीसा और हवन, फैंस में भक्ति और रोमांस का मिश्रण

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भले ही इस समय क्रिकेट से दूर हैं, लेकिन अपनी निजी जिंदगी के कारण वो अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. हार्दिक जल्द साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली लिमिटेड ओवर सीरीज में एक्शन में दिख सकते हैं. इस बीच उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो रूमर्ड गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा के साथ भक्ति में लीन दखाई दे रहे हैं.

हार्दिक पांड्या कई इंटरव्यू में ये कह चुके हैं कि वो बजरंगबली के बड़े भक्त हैं. उन्होंने ये भी खुलासा किया था कि कई बार मैच शुरू होने से पहले वो हनुमान चालीसा सुनते हैं. स्टार ऑलराउंडर ने इंस्टाग्राम पर जो स्टोरी शेयर की है, उसमें वो अपनी नई गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा के साथ हनुमान चालीसा गाते नजर आ रहे हैं.

गर्लफ्रेंड संग भक्ति में लीन हार्दिक पांड्या

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ये अफवाह उड़ रही है कि हार्दिक की जिंदगी में एक बार फिर नई लड़की की एंट्री हो चुकी है. अपने बर्थडे पर वो माहिका के साथ खुलेआम पार्टी करते दिखे थे. अब हार्दिक नई गर्लफ्रेंड को घर लेकर पहुंच गए हैं और एक पूजा में उनके साथ हनुमान जी की आरती भी करते दिखे. वायरल हो रहे है पोस्ट में देख सकते हैं कि दोनों भगवान के आगे दोनों हाथ जोड़े हुए दिख रहे हैं. माहिका की गोद में एक कुत्ता है और बगल में हार्दिक भी बैठे हैं. दोनों भक्ति में लीन हैं और हनुमान जी की आरती गा रहे हैं.

चोट के कारण क्रिकेट से दूर 

ये तो हो गई पर्सनल जिंदगी की बात. प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो हार्दिक फिलहाल चोट से उबर रहे हैं. हार्दिक पांड्या को सितंबर 2025 में श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप मैच के दौरान बाएं क्वाड्रिसेप्स में चोट लग गई थी, जिसके कारण वह फाइनल और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गए थे। रिपोर्ट के अनुसार वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में वापसी कर सकते हैं.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर