दीपिका पादुकोण अपनी 8 घंटे की शिफ्ट की मांग को लेकर काफी समय से खबरों में बनी हुई है. एक्ट्रेस की मांग पर फिल्म इंडस्ट्री ने अपना-अपना रिएक्शन दिया. किसी ने इसे सपोर्ट किया तो किसी ने गलत ठहरा दिया. अब दीपिका पादुकोण के पति रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. उनके हालिया बयान को दीपिका पादुकोण पर तंज के तौर पर देखा जा रहा है.

सोशल मीडिया यूजर्स आदित्य धर के इस बयान को दीपिका पादुकोण से जोड़ते हुए देख रहे हैं और उनपर तंज की तरह देख रहे हैं. आदित्य धर ने रणवीर सिंह स्टारर ‘धुरंधर’ के लॉन्च के दौरान फिल्म की कास्ट की तारीफ की.

उन्होंने कहा, ‘एक्टर्स से लेकर एचओडी तक, सभी ने डेढ़ साल तक लगातार 16 घंटे, 18 घंटे काम किया और एक बार भी किसी ने शिकायत नहीं की’. आदित्य धर ने जिस वक्त ये बयान दिया उस वक्त दीपिका पादुकोण के पति रणवीर सिंह वहीं उनके बगल में मौजूद थे.

आदित्य धर ने ये कमेंट अपनी धुरंधर स्टारकास्ट की तारीफ के तौर पर किया था, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे दीपिका पादुकोण से जोड़ दिया. नेटिजेंस ने इस दीपिका पर तंज की तरह देखा है.

दीपिका पादुकोण ने 8 घंटे की शिफ्ट की मांग के बारे में बात करते हुए कहा कि हमनें बॉलीवुड में या आमतौर पर भारत में ओवरवर्किंग को नॉर्मल कर दिया है. इस इंडस्ट्री में कई मेल सुपरस्टार्स हैं जो सालों से सिर्फ 8 घंटे ही शूटिंग करते हैं और कई ऐसे हैं जो शनिवार-रविवार को काम नहीं करते, फिर उनकी मांग पर इतना बवाल क्यों.

दीपिका पादुकोण की इस मांग पर बात करते हुए काजोल और रानी मुखर्जी जैसी एक्ट्रेसेस कह चुकी हैं कि बॉलीवुड में कई ऐसे डायरेक्टर रहे हैं जो इन बातों को समझते हैं. उनके मां बनने के बाद उन डायरेक्टर्स ने उनका काफी सपोर्ट किया था.

अब अगर आदित्य धर की धुरंधर की बात करें तो ये फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघर में दस्तक देने को तैयार है. फिल्म में रणवीर सिंह खूंखार अंदाज में नजर आने वाले हैं.

संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, आर माधवन, सारा अर्जुन और रणवीर सिंह अभिनीत यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी रिलीज में से एक मानी जा रही है.






