Explore

Search

November 26, 2025 1:25 am

यहाँ जयपुर का सबसे परफेक्ट 3 दिन का वीकेंड ट्रिप प्लान है – बिना हड़बड़ी, बिना थकान और ज्यादा से ज्यादा मजा!

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर एक ऐसा शहर है, जहाँ प्रकृति, इतिहास और संस्कृति का परफेक्ट मेल देखने को मिलता है। यहाँ की ऐतिहासिक हवेली, किले, रॉयल लाइफ और लोकल मार्केट, यहां आने वाले हर टूरिस्ट्स के दिल को भा जाते हैं। जयपुर में घूमने के लिए बहुत कुछ है, इसलिए लोगों को लगता है कि लंबी फुर्सत से ही यहां की ट्रिप प्लान की जा सकती है। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, अगर आप वीकेंड्स पर तीन दिनों का टाइम निकाल लें तो बढ़िया ट्रिप हो जाएगी। यहां हम आपके लिए तीन दिनों का परफेक्ट प्लान ले कर आए हैं, जिससे आप जयपुर की पॉपुलर जगहें बिना हड़बड़ी के एक्सप्लोर कर पाएंगे।

ट्रिप का पहला दिन

ट्रिप के पहले दिन की शुरुआत जलमहल के शांत और सुंदर व्यू के साथ करें। सुबह की हल्की रोशनी इस जगह को और भी खास बना देती है। इसके बाद यहां से पन्ना मीना कुंड जाएं। इस कुंड में आपको पुरानी राजस्थानी बनावट के साथ शांत माहौल में समय बिताने का मौका मिलेगा। अब यहां से आगे बढ़ते हुए आमेर फोर्ट जाएं, जहां आपको जयपुर की रॉयल फील लेने का मौका मिलेगा। दिन में थोड़ा आराम करने के बाद शाम को जगतशिरोमणि मंदिर जाएं और शांत माहौल में कुछ समय बिताएं, फिर पहले दिन का अंत चोखी धानी में स्वादिष्ट राजस्थानी खाने और पारंपरिक माहौल के साथ करें।

ट्रिप का दूसरा दिन

ट्रिप के दूसरे दिन की शुरुआत सिटी पैलेस से करें, जहाँ आपको राजघराने की कला और रॉयल जीवन की झलक देखने को मिलेगी। फिर यहां से थोड़ी ही दूरी पर स्थित जंतर-मंतर में जाएं। इसके बाद हवामहल की सैर करें और इसकी खूबसूरती को नजदीक से महसूस करें। थोड़ा समय निकालकर टैटू कैफे में बैठें, जहाँ से हवामहल का ऊँचाई से दिखने वाला व्यू बहुत सुंदर लगता है। ध्यान रहे कि शाम होने से पहले नाहरगढ़ फोर्ट पहुंच जाएं क्योंकि यहाँ से दिखने वाला सूर्यास्त यात्रा की सबसे खूबसूरत यादों में से एक बन जाएगा। अगर समय मिले तो वापसी में रात के समय हवामहल को बाहर से देखें, रात में रोशनी में इसका नजारा अलग ही खूबसूरत दिखता है।

ट्रिप का तीसरा दिन

ट्रिप के तीसरे दिन की शुरुआत सबसे पहले पत्रिका गेट और तोरण द्वार से करें। यहाँ की रंगीन दीवारें और सुंदर डिजाइन फोटो लेने के लिए एकदम परफेक्ट जगह हैं। इसके बाद अल्बर्ट हॉल म्यूजियम जाएं, जहाँ आपको राजस्थान की कला, इतिहास और कई अनोखी चीजें देखने को मिल जाएंगी। अब यहां से आगे बढ़ते हुए गलताजी मंदिर जाएं, जो पहाड़ियों के बीच बना एक शांत और पवित्र स्थान है। अगर आप थोड़ा और एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो गेटोर की छतरियों की ओर जाएं, जहाँ की राजस्थानी वास्तुकला बहुत सुंदर लगती है। ट्रिप का अंत आप बापू बाजार में शॉपिंग के साथ कर सकते हैं।

Other news-https://sanjeevnitoday.com/heavy-fall-in-gold-and-silver-24-carat-gold-fell-by-rs-2714/

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर