Jaipur Apex Circle: जयपुर के मालवीय नगर में जाम का कारण बने अपेक्स सर्कल को हटाकर अब सीधी आवाजाही शुरू की गई है. जेडीए अगले 10 दिनों में इसे आदर्श चौराहे के रूप में विकसित करेगा. ट्रैफिक सुधार के लिए 3 किमी लंबी एलिवेटेड रोड का प्रस्ताव भी तैयार है, जिससे आने-जाने में बड़ी राहत मिलेगी.
Jaipur Apex Circle

जयपुर के मालवीय नगर में अपेक्स सर्कल का नया रूप अब साफ दिखाई देने लगा है. वर्षों से ट्रैफिक जाम की वजह बन रहा यह सर्कल आखिरकार हटा दिया गया है और शुक्रवार से यहां सीधी आवाजाही शुरू कर दी गई है. जेडीए का दावा है कि यह बदलाव सिर्फ दिखावे के लिए नहीं, बल्कि शहर के बढ़ते वाहन दबाव को देखते हुए एक जरूरी कदम था.
Jaipur Apex Circle

अधिकारियों के अनुसार, अगले 10 दिनों में इस जगह को एक आदर्श मॉडल चौराहे के रूप में तैयार किया जाएगा. जेडीए अभियंता बताते हैं कि अब यहां ट्रैफिक को आसान बनाने के लिए मीडियन बढ़ाने, नई ट्रैफिक सिग्नल लगाने और फ्री लेफ्ट लेन विकसित करने का काम तेज गति से किया जाएगा. साथ ही आइलैंड भी नए स्वरूप में तैयार किए जाएंगे ताकि वाहन बिना रुकावट के निकल सकें.





