जगन्नाथपुरा, 15 नवम्बर। ग्राम पंचायत एवं सरकारी विद्यालय परिसर में स्थापित नांदी कम्युनिटी वाटर प्राइवेट लिमिटेड का नांदी सामुदायिक जल केंद्र आज सुबह अचानक लगी आग में पूरी तरह जलकर खाक हो गया। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह जल केंद्र प्रतिदिन लगभग 300 से 400 ग्रामीणों को रियायती दरों पर पेयजल उपलब्ध कराता था। आग की इस घटना से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही मुहाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए दमकल विभाग को सूचित किया। दमकल की टीम ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, हालांकि तब तक केंद्र पूरी तरह जल चुका था।
घटनास्थल पर नांदी वॉटर के असिस्टेंट मैनेजर धनराज मीणा, अजयराज सिंह, रामप्रसाद शर्मा, गोविंद शर्मा तथा स्थानीय ग्रामवासी मौजूद रहे। प्रशासन ने घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
ग्रामीणों ने जल केंद्र को शीघ्र बहाल करने की मांग की है, जिससे उनके दैनिक उपयोग के लिए स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति पुनः शुरू हो सके।






