नई दिल्ली. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र को बुधवार सुबह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से छुट्टी मिल गई. 89 साल के धर्मेंद्र कुछ दिनों से नियमित जांच के लिए भर्ती थे. डॉक्टर प्रतीत समदानी ने बताया कि धर्मेंद्र अब घर पर ही मेडिकल सुपरविजन में रहेंगे और उनका इलाज जारी रहेगा. ये फैसला परिवार की रजामंदी से लिया गया है.
धर्मेंद्र के घर वापस आने पर उनकी दूसरी पत्नी हेमा मालिनी ने राहत की सांस ली. उन्होंने कहा, ‘ये मेरे लिए आसान वक्त नहीं है. धरम जी की तबीयत को लेकर बहुत चिंता थी. उनके बच्चे ठीक से सो नहीं पा रहे हैं. लेकिन मैं खुश हूं कि वह अब घर लौट आए हैं. बाकी सब ऊपर वाले के हाथ में है. सभी उनके लिए दुआ कीजिए.
धर्मेंद्र के ठीक होने की खबर से फैंस और फिल्म इंडस्ट्री में खुशी की लहर दौड़ गई. उनके करीबी दोस्त अमिताभ बच्चन भी उन्हें देखने उनके जुहू स्थित घर पहुंचे. वह खुद कार ड्राइव करके पहुंचे. निर्देशक अनिल शर्मा भी उनको देखने के लिए पहुंचे. उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र जी फाइटर हैं, हीरो हैं और वह जल्द पूरी तरह स्वस्थ हो जाएंगे.
परिवार ने फैंस से अनुरोध किया है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और बस दुआ करें कि बॉलीवुड के इस ‘ही-मैन’ का स्वास्थ्य यूं ही बेहतर बना रहे.





