Mohan Bhagwat in Jaipur: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत बुधवार देर शाम जयपुर पहुंचे. वे इंडिगो फ्लाइट से मुंबई से आए और सीधे भारती भवन पहुंचे, जहां उनका रात्रि विश्राम निर्धारित है. यह पांच दिवसीय राजस्थान प्रवास (13 से 16 नवंबर) संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों से जुड़ा है. राजस्थान क्षेत्र संघचालक डॉ. रमेश अग्रवाल ने बताया कि डॉ. भागवत संघ के प्रचारकों, पदाधिकारियों और स्वयंसेवकों से संवाद करेंगे, साथ ही संगठनात्मक समीक्षा, भविष्य रणनीति और विस्तार योजनाओं पर चर्चा होगी.
जयपुर पहुंचते ही कार्यक्रमों का आगाज
डॉ. भागवत का दौरा संघ की आगामी योजनाओं और 100 वर्ष पूर्ण होने पर केंद्रित है. बुधवार शाम कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में वे उद्योगपतियों के साथ राष्ट्र निर्माण में उद्योग जगत की भूमिका पर चर्चा करेंगे. 14 नवंबर की सुबह धानक्या (दीनदयाल उपाध्याय से जुड़ा ऐतिहासिक स्थल) का दौरा करेंगे, उसके बाद मुरलीपुरा स्थित सीकर रोड पर लंच कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान स्थानीय कार्यकर्ताओं और सामाजिक संगठनों से मुलाकात होगी.
Mohan Bhagwat in Jaipur: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत बुधवार देर शाम जयपुर पहुंचे. वे इंडिगो फ्लाइट से मुंबई से आए और सीधे भारती भवन पहुंचे, जहां उनका रात्रि विश्राम निर्धारित है. यह पांच दिवसीय राजस्थान प्रवास (13 से 16 नवंबर) संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों से जुड़ा है. राजस्थान क्षेत्र संघचालक डॉ. रमेश अग्रवाल ने बताया कि डॉ. भागवत संघ के प्रचारकों, पदाधिकारियों और स्वयंसेवकों से संवाद करेंगे, साथ ही संगठनात्मक समीक्षा, भविष्य रणनीति और विस्तार योजनाओं पर चर्चा होगी.
जयपुर पहुंचते ही कार्यक्रमों का आगाज
डॉ. भागवत का दौरा संघ की आगामी योजनाओं और 100 वर्ष पूर्ण होने पर केंद्रित है. बुधवार शाम कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में वे उद्योगपतियों के साथ राष्ट्र निर्माण में उद्योग जगत की भूमिका पर चर्चा करेंगे. 14 नवंबर की सुबह धानक्या (दीनदयाल उपाध्याय से जुड़ा ऐतिहासिक स्थल) का दौरा करेंगे, उसके बाद मुरलीपुरा स्थित सीकर रोड पर लंच कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान स्थानीय कार्यकर्ताओं और सामाजिक संगठनों से मुलाकात होगी.






