Explore

Search

November 13, 2025 2:51 pm

सोने-चांदी के भाव: 13 नवंबर 2025 को दिल्ली में सोना सस्ता, चांदी में तेजी बरकरार

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Gold Rate Today:

वर्तमान में मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में 22 कैरेट सोने की कीमत 115360 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 125500 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

पुणे और बेंगलुरु में कीमत

इन दोनों शहरों में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 125500 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 115040 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

शहर 22 कैरेट सोने का आज का भाव (₹) 24 कैरेट सोने का आज का भाव (₹)
दिल्ली 115190 125650
मुंबई 115040 125500
अहमदाबाद 115090 125550
चेन्नई 115040 125500
कोलकाता 115040 125500
हैदराबाद 115040 125500
जयपुर 115190 125650
भोपाल 115090 125550
लखनऊ 115190 125650
चंडीगढ़ 115190 125650

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जेपी मॉर्गन प्राइवेट बैंक का कहना है कि गोल्ड साल 2026 में 5000 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच सकता है। बैंक के ग्लोबल हेड ऑफ मैक्रो एंड फिक्स्ड इनकम स्ट्रेटजी एलेक्स वुल्फ के मुताबिक, 2026 के अंत तक गोल्ड की कीमतें $5,200 से $5,300 प्रति औंस तक पहुंच सकती हैं। गोल्डमैन सैक्स ने दिसंबर 2026 तक गोल्ड के 4,900 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच जाने का अनुमान जताया है। ANZ का मानना है कि अगले साल के मध्य तक सोना 4,600 डॉलर प्रति औंस पर होगा।

बढ़कर कहां पहुंच गई चांदी की कीमत

13 नवंबर को चांदी 162100 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। विदेशी बाजारों में चांदी का हाजिर भाव 0.86 प्रतिशत बढ़कर 51.66 डॉलर प्रति औंस हो गया। सोने और चांदी की देश के अंदर कीमतों पर डोमेस्टिक फैक्टर्स के साथ-साथ ग्लोबल फैक्टर्स का भी असर होता है।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर