Explore

Search

November 12, 2025 7:31 pm

यूज्ड एल्यूमीनियम फॉइल को फेंके नहीं! 10 किचन + घरेलू हैक्स – समय बचाएं, मेहनत कम करें

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

घर  में कई ऐसे काम होते हैं जिन्हें करने में काफी ज्यादा टाइम लग जाता हैऔर मेहनत भी लगती है. अगर आपको कुछ छोटे-छोटे किचन हैक्स पता हों तो ये काम न सिर्फ आसान हो जाते हैं बल्कि इससे समय भी कम लगता है. ऐसे ही कुछ हैक्स आप एल्यूमीनियम फॉइल के भी आजमा सकते हैं. टिफिन में पराठे या रोटी पैक करने से लेकर लोग बेकिंग के लिए भी फॉइल का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि इससे ये मुलायम बने रहते हैं लेकिन यूज करने के बाद ज्यादातर लोग फॉइल को फेंक देते हैं. हम ये तो नहीं कहेंगे कि पराठे और रोटी फॉइल में रखना सही रहता है, लेकिन इसी फॉयल से आपके घर के कई काम चुटकियों में निपट सकते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं इसके बारे में.

एल्यूमीनियम फॉइल से करें ये 5 काम

लोहे से जंग हटाने का काम

अगर आपके किसी बर्तन पर थोड़ी-बहुत जंग लग गई है तो आप फॉइल के यूज से इसे क्लीनन कर सकते हैं. इसके लिए आप थोड़ी सी फॉइल लेकर उसे हाथों से इकट्ठा करके बॉल के जैसा बना लें और फिर आप जंग लगी हुई जगह पर रगड़ें. कुछ ही देर में जंग हट जाएगी.

स्टील पर लगे दाह होंगे साफ

अक्सरबाथरूम में लगे स्टील के नलों पर सफेद-धब्बे बन जाते हैं जिसकी वजह से किनारों में जिद्दी दाम बन जाते हैं. इसके लिए भी फॉइल का एक टुकड़ा आपके काफी काम आ सकता है. इसके लिए भी फॉइल की तीन से चार तय बनाकर स्क्रब के आकार का बना लें और इससे आप नलों को हल्के हाथों से रगड़कर साफ कर लें.

कैंची की धार हो जाएगी तेज

अगर आप अपने कैंची की धार तेज करना चाहते हैं तो काफी हद तक ये काम करने लायक हो सकती है. इसके लिए फॉइल को तय करके तीन से चार परत बना लें. अब कैंची से इसे कुछ देर तक बार-बार काटे. इस तरह से दोनों चीजों में रगड़ लगेगी और कैंची की धार थोड़ी तेज हो जाती है.

चांदी की ज्वेलरी करें साफ

आप टिफिन की बची फॉइल से चांदी की ज्वेलरी भी साफ कर सकते हैं. इसके लिए एक कटोरे में एल्यूमीनियमफॉइल बिछा लें और थोड़ी सी फॉइल के छोटे-छोटे बॉल बनाकर कटोरे में डाल दें. इसमें पानी डालें, साथ में चांदी के गहने, बेकिंग सोडा, शैंपू डालकर पानी को गर्म कर लें. इसके बाद कम से कम 10 से 15 मिनट पानी में डूबे रहने दें और फिर मुलायम ब्रश से साफ करने के बाद सुखा लें.

गैस चूल्हे के चारों तरफ लगाएं

कई बार हवा की वजह से गैर बार-बार बुझ जाती है. ऐसे में आप चूल्हे के चारों तरफ एल्यूमीनियमफॉइल लगा सकते हैं. इसके अलाना अगर आप इसे थोड़ा ऊंचा करके लगाते हैं तो सब्जी छौंकने पर दीवारों पर तेल के छींटे नहीं जाते हैं. खास ओकेजन पर खुले में कई बार खाना पकाना पड़ता है ऐसे में एल्यूमीनियमफॉइल चूल्हे के चारों तरफ लगाकर रखने से आपका काम आसान हो जाता है.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर