Explore

Search

November 12, 2025 6:12 pm

ग्रो (Groww) IPO लिस्टिंग: निवेशकों का भरोसा सही साबित, शेयर 14% प्रीमियम पर डेब्यू – BSE पर ₹114, NSE पर ₹112

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

ग्रो (Groww) के आईपीओ में निवेशकों ने खूब भरोसा दिखाया था. अब इस विश्‍वास पर यह आईपीओ खरा उतरा है. बीएसई पर ग्रो के शेयर 14 फीसदी प्रीमियम पर 114 रुपये पर लिस्‍ट हुआ है. एनएसई पर यह शेयर 112 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ है. ग्रो (Groww) के 6,632 करोड़ रुपये के IPO को निवेशकों ने हाथोंहाथ लिया था और यह 17.6 गुना सब्सक्राइब हुआ था. आईपीओ में क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स ने 22 गुना बोली लगाई, जबकि रिटेल निवेशकों का हिस्सा 9.4 गुना भरा. कंपनी ने FY25 में ₹4,061 करोड़ रुपये की आय पर 1,824 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया.

ग्रो शेयर की लिस्टिंग, ग्रे मार्केट की उम्मीदों से बेहतर रही, जहां लिस्टिंग से पहले अनलिस्टेड शेयर आईपीओ प्राइस से करीब 5% प्रीमियम पर ट्रेड हो रहे थे, जबकि पब्लिक सब्सक्रिप्शन से पहले यह प्रीमियम लगभग 17% था.

4 नंवबर को खुला था ग्रो आईपीओ

कंपनी का पब्लिक इश्यू 4 से 7 नवंबर के बीच खुला था और इसका इश्यू प्राइस ₹100 प्रति शेयर तय किया गया था. कुल ₹6,632 करोड़ रुपये के इस आईपीओ में से ₹1,060 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और ₹5,572 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल था. Groww के आईपीओ को जबरदस्त रिस्‍पॉन्‍स मिला था.

देश का प्रमुख डिजिटल इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म है ग्रो

Groww देश का एक प्रमुख डिजिटल इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म है, जो निवेशकों को स्टॉक्स, म्यूचुअल फंड्स, आईपीओ, बॉन्ड्स और डेरिवेटिव्स जैसी सेवाएं प्रदान करता है. कंपनी का यूज़र बेस तेजी से बढ़ रहा है. 30 जून 2025 तक, Groww के पास 47.89 मिलियन एक्टिव यूजर्स और 100 मिलियन डाउनलोड्स का रिकॉर्ड रहा. कंपनी का दावा है कि भारत में हर तीसरी SIP (Systematic Investment Plan) Groww के प्लेटफॉर्म पर शुरू होती है और हर चौथा डिमैट अकाउंट Groww पर खुलता है. इसका मतलब है कि देश के करीब 26% एक्टिव मार्केट यूजर्स Groww के ग्राहक हैं.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर