शादी का सीजन शुरू होने वाला है लेकिन एक बार फिर शादी के सीजन से पहले सोने की रफ्तार तेज हो चुकी है. वहीं चांदी भी जमकर चमक रही है. लोगों के मन में फिर वहीं भ्रम आ गया है, क्या दिवाली की तरह ही सोना शादी के सीजन में भी 1 लाख 30 हजार के नजदीक पहुंच जाएगा और चांदी 2 लाख के पार हो जाएगी….!
आखिर मार्केट में सोने और चांदी के रेट को लेकर कितना उथल-पुथल होगा. इसी का जवाब जानने न्यूज़ 18 डिजिटल की टीम पहुंची मध्य प्रदेश के सबसे पुराने सराफा बाजार जबलपुर में. जहां हमारी टीम ने कई अनुभवी व्यापारियों से बातचीत की, इस दौरान सर्राफा व्यापारियों ने क्या कहां, देखिए यह रिपोर्ट.
शादियों के सीजन में रेट बढ़ने का सालों से ट्रेंड
42 साल से सोने-चांदी का कारोबार कर रहे मध्यप्रदेश सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष राजा सराफ ने बताया जिस तरीके से दिवाली में सोने के भाव 1 लाख 30 हजार के नजदीक पहुंच गए थे और चांदी 2 लाख के पार हो गई थी, इतना ही नहीं चांदी व्यापारियों को भी नहीं मिल रही थी. लेकिन सदियों की सीजन में इसका असर दिवाली की तरह नहीं दिखाई देगा. हालांकि शादियों के सीजन में सोने और चांदी के दामों के बढ़ने का ट्रेंड वर्षों से चला आ रहा है.
सोना सवा लाख और चांदी में आ सकती है थोड़ी तेजी
उन्होंने बताया फिलहाल बिना जीएसटी के 24 कैरेट सोने का रेट 1 लाख 21 हजार के नजदीक है. जो शादी के सीजन में बढ़कर करीब 1 लाख 25 हजार के आसपास जरूर पहुंच सकता है, लेकिन इससे ज्यादा बढ़ने की उम्मीद नहीं है. वहीं चांदी 1 लाख 51 हजार प्रति किलोग्राम चल रही है. जिसमें मामूली बढ़त जरूर देखी जा सकती है. हालांकि शादी के सीजन के बाद जरूर रेट में थोड़ा अंतर आएगा, जहां मामूली गिरावट हर साल की तरह इस साल भी देखने को मिल सकती है. लिहाजा शादी का सीजन शुरू होगा, तब ऐसे में 4 से 5 हजार रुपए सोने के दामों में जरूर इजाफा होगा.






