Explore

Search

November 12, 2025 7:31 pm

गोविंदा की सेहत पर अपडेट: हालत स्थिर, टेस्ट के नतीजे का इंतजार

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

नई दिल्ली. बॉलीवुड के ‘नंबर वन’ स्टार गोविंदा की सेहत ने सबको चिंता में डाल दिया. 61 साल के गोविंदा मंगलवार रात मुंबई के जुहू स्थित अपने घर पर अचानक चक्कर आने से बेहोश हो गए, जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें जुहू के क्रिटीकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वो अभी चिकित्सकों की गहन निगरानी में हैं और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. उनके लीगल एडवाइज और दोस्त ललित बिंदल ने इस बात की पुष्टि की है.

ललित बिंदल ने एनडीटीवी को बताया,  मंगलवार रात गोविदा मुंबई के अपने आवास पर अचानक चक्कर खाकर बेहोश हो गए. डॉक्टर से सलाह लेने के बाद उन्हें दवा दी गई और रात 1 बजे उन्हें इमरजेंसी में अस्पताल में भर्ती कराया गया. ललित बिंदल ने बताया कि एक्टर के कई मेडिकल टेस्ट किए गए हैं, जिनके नतीजों का इंतजार किया जा रहा है.

8.30 बजे पहले अचानक हुए बेहोश

गोविंदा मंगलवार को रात 8.30 बजे अचानक बेहोश हो गए, जिसके बाद डॉक्टर से कंसल्टेशन के बाद उन्हें कुछ दवाइयां दी गई हैं और बताया जा रहा है कि दवाई लेने के बाद गोविंदा की हालत में सुधार हुआ. लेकिन रात करीब 12.30 बजे वह फिर असहज महसूस करने लगे, जिसके बाद रात करीब 1 बजे उन्हें मुंबई की क्रिटिकेअर अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि फिलहाल वह ठीक हैं।

डॉक्टर्स की निगरानी में हैं गोविंदा

गोविंदा फिलहाल डॉक्टर्स की निगरानी में हैं और जल्दी ही उनका हेल्थ अपडेट जारी किया जाएगा. बता दें हाल ही में गोविंदा ही-मैन धर्मेंद्र का हाल-चाल जानने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचे थे, जहां से उनका वीडियो भी सामने आया था. इस दौरान गोविंदा काफी भावुक नजर आए थे. धर्मेंद्र की खराब सेहत के बीच गोविंदा के अस्पताल में एडमिट होने की खबर ने उनके फैंस को काफी चिंतित कर दिया है, जो उनके जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं.

एक साल पहले लाइसेंसी पिस्टल से लगी थी गोली

आपको बता दें, एक साल पहले भी गोविंदा को तब अस्पताल में भर्ती कराया गया था जब उनकी ही लाइसेंसी पिस्टल से उन्हें गोली लग गई थी. गोविंदा अपने मुंबई स्थित घर में रिवॉल्वर रख रहे थे, तभी ये उनके हाथ से फिसल गई और गोली चल गई, जो उनके बायें घुटने में लगी. हादसे के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां ऑपरेशन के बाद उनके घुटने से गोली निकाली गई थी.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर