Explore

Search

November 12, 2025 8:45 pm

बेंगलुरु सेंट्रल जेल में VIP ट्रीटमेंट? ISIS हैंडलर और सीरियल रेपिस्ट मोबाइल पर चैटिंग करते वायरल वीडियो से मचा हड़कंप, सरकार ने 2 अफसर सस्पेंड कर दिए

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बेंगलुरू की सेंट्रल जेल एक बार फिर विवादों में घिर गई है. यहां के कैदियों की जिंदगी मौज में कट रही है. जेल से आए एक वीडियो में आतंकवादी संगठन आईएस के एक आतंकवादी को मोबाइल फोन पर बात करते देखा गया है. मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं. शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए छह वीडियो में आईएसआईएस के हैंडलर जुहाद हामिद शकील मन्ना, सीरियल रेपिस्ट और मर्डरर उमेश रेड्डी जैसे खूंखार कैदी मोबाइल फोन पर बातें करते, टीवी देखते और अन्य सुविधाओं का आनंद लेते नजर आ रहे हैं.

इनमें से तीन वीडियो 2023 के बताए जा रहे हैं, जबकि बाकी हाल के हैं. इस सुरक्षा चूक ने न केवल जेल प्रशासन को शर्मसार किया है, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने मामले की गहन जांच के आदेश दिए हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. वीडियो में आईएसआईएस के कुख्यात हैंडलर जुहाद हामिद शकील मन्ना को स्मार्टफोन और बेसिक हैंडसेट पर बात करते हुए देखा गया है. वह अन्य कैदियों के साथ बैरक में आराम से बैठा है. मन्ना पर आईएस के लिए भर्ती कराने और आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आतंकी कैदी का मोबाइल इस्तेमाल करना गंभीर खतरा है, क्योंकि इससे वह अन्य कैदियों को कट्टर बना सकता है या प्रतिबंधित संगठनों के हैंडलर्स से संपर्क कर सकता है.

लश्कर आतंकियों की भी ऐश

इसी तरह, लश्कर-ए-तैयबा जैसे अन्य आतंकी संगठनों के संदिग्ध सदस्यों को भी स्मार्टफोन पर बात करते दिखाया गया है. एक अन्य वीडियो में सीरियल रेपिस्ट उमेश रेड्डी टीवी सेट के पास बैठा किसी से स्मार्टफोन पर बात करता नजर आता है. रेड्डी पर 1996 से 2022 के बीच 20 महिलाओं के बलात्कार और 18 हत्याओं के मामले दर्ज हैं. सुप्रीम कोर्ट ने 2022 में उसकी फांसी की सजा को 30 साल की सश्रम कारावास में बदल दिया था. वीडियो में वह दो एंड्रॉयड फोन और एक कीपैड मोबाइल का इस्तेमाल करता दिख रहा है, जो जेल स्टाफ की मिलीभगत का संकेत देता है.

टाइम्स ऑफ इंडिया ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि जेल अधिकारी इन गतिविधियों से वाकिफ थे. इसके अलावा, गोल्ड स्मगलिंग केस की आरोपी रन्या राव के दोस्त तरुण राजू को भी इस साल रिकॉर्ड किए गए वीडियो में मोबाइल फोन इस्तेमाल करते और जेल में ही खाना बनाते देखा गया. रन्या राव एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी की बेटी है. उसपर परिवार के प्रभाव का इस्तेमाल कर अवैध कामों में मदद करने के आरोप हैं. हाल ही में यह जेल सुर्खियों में तब आई थी जब सैंडलवुड एक्टर दर्शन थूगुदीपा को लॉन पर मोबाइल इस्तेमाल करने, चाय पीने और सिगरेट पीने की सुविधा मिली थी.

स्थानीय निवासियों की शिकायत है कि जेल के आसपास लगे नेटवर्क जैमर उनकी मोबाइल सिग्नल बाधित कर रहे हैं, लेकिन कैदी बिना रुकावट फोन चला रहे हैं. मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने शनिवार को कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं थी, लेकिन मैं रिपोर्ट मंगवाऊंगा और जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई करूंगा. एडीजीपी (जेल) बी. दयानंदा ने जांच के आदेश जारी किए हैं. इसमें फोन मुहैया कराने वालों, शामिल अधिकारियों की भूमिका और वीडियो लीक करने वालों की पहचान होगी. एडीजीपी (जेल) पीवी आनंद रेड्डी ने जेल का दौरा किया और कैदियों व स्टाफ से पूछताछ की. प्रारंभिक जांच में वीडियो 2023 और 2025 के पाए गए.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर