Explore

Search

December 7, 2025 10:41 am

वह सुपरस्टार कौन है? रघुबीर यादव—ऑस्कर नॉमिनेशन की अनकही कहानी

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

आपको जानकर हैरानी होगी कि शाहरुख खान, सनी देओल, अमिताभ बच्चन, रजनीकांत संग काम करने वाले एक सुपरस्टार की 7 फिल्में न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी सराहा गया. ये 7 फिल्में भारत की ओर से ऑस्कर के लिए नॉमिनेट की गई. इतना ही नहीं, इस सुपरस्टार को ऑस्कर की फिल्म सिलेक्शन कमिटी में शामिल होने का इन्विटेशन भी मिला.

kamal Hassan

इस सुपरस्टार ने 19 फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीते हैं. 5 बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीता. आज यह सुपरस्टार 71 साल हो चुका है. इसने अपने दमदार परफॉर्मेंस, एक्सप्रेसिव आंखों और इम्प्रेसिव फिल्म सेलेक्शन के जरिए खूब पॉपुलैरिटी हासिल की. इस सुपरस्टार का नाम कमल हासन है.

kamal Hassan

कमल हासन 6 दशकों से ज्यादा समय से इंडस्ट्री पर रूल कर रहे हैं. उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम करना शुरू किया. उन्होंने अपने आर्टिस्टिक टैलेंट से भारतीय सिनेमा को नए आयाम दिए. 7 नवंबर 1954 को तमिलनाडु के परमकुडी में जन्मे, वे एक सांस्कृतिक रूप से समृद्ध परिवार में पले-बढ़े, जो साहित्य और कला को महत्व देता था.

kamal Hassan

नवंबर 1954 में तमिलनाडु के परमकुडी में जन्मे, वे एक सांस्कृतिक रूप से समृद्ध परिवार में पले-बढ़े, जो साहित्य और कला को महत्व देता था. कमल हासन ने 5 साल की उम्र में ‘कलाथुर कन्नम्मा’ में काम किया. न केवल उन्होंने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया, बल्कि उन्हें बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट के लिए राष्ट्रपति का स्वर्ण पदक भी मिला.

kamal Hassan

जैसे-जैसे वे बड़े हुए, उन्होंने एमजीआर, शिवाजी गणेशन और जेमिनी गणेशन जैसे दिग्गजों के साथ अभिनय करना शुरू किया और धीरे-धीरे एक उल्लेखनीय कलाकार के रूप में अपनी जगह बनाई. कमल हासन का काम तमिल सिनेमा से कहीं आगे बढ़कर तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों में भी यादगार भूमिकाओं के साथ फैला, जिससे वे एक पैन-इंडियन सुपरस्टार बन गए.

kamal Hassan

कभी भी प्रयोग करने से नहीं डरने वाले हासन ने फिल्म निर्माता और लेखक के रूप में भी अपनी पहचान बनाई, ‘हे राम’ और ‘विश्वरूपम’ जैसी विचारोत्तेजक फिल्मों का निर्देशन किया, जिन्हें विश्वभर में सराहा गया.

Kamal hassan sagar

कमल हासन की सात फिल्में, जिनमें ‘स्वाति मुथ्यम’, ‘सागर’, ‘नायकन’, ‘थेवर मगन’, ‘कुरुथिपुनल’, ‘इंडियन’ और ‘हे राम’ को ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया. हालांकि, इनमें से कोई ऑस्कर नहीं जीत सकी.

kamal Hassan Oscar n

इस साल की शुरुआत में, ऑस्कर प्रशासन ने कमल हासन को उस मतदान समिति का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया जो इस पुरस्कार के लिए फिल्मों का चयन करती है. प्रतिभा के भंडार, यह पैन-इंडिया सुपरस्टार कई राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता भी हैं और तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी फिल्मों के लिए 19 फिल्मफेयर पुरस्कार जीत चुके हैं.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर