Explore

Search

December 7, 2025 10:41 am

भारत में सोने की कीमतों में लगातार गिरावट: प्रमुख शहरों के 9 नवंबर 2025 के रेट्स

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

22 कैरेट गोल्ड एक सप्ताह में 1160 रुपये सस्ता हुआ है।

Gold Rate Today देश में सोने की कीमत में वीकली बेसिस पर लगातार तीसरे सप्ताह गिरावट है। एक सप्ताह में 24 कैरेट गोल्ड का भाव 980 रुपये नीचे आया है। राजधानी दिल्ली में कीमत घटकर 122170 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई है। 22 कैरेट गोल्ड की बात करें तो एक सप्ताह में यह 1160 रुपये सस्ता हुआ है। एनालिस्ट्स का कहना है कि मजबूत अमेरिकी डॉलर और फेडरल रिजर्व की वेट एंड वॉच नीति के कारण सेफ एसेट माने जाने वाले सोने की डिमांड कमजोर पड़ी है। देश के कुछ बड़े शहरों में 9 नवंबर को गोल्ड रेट क्या है, आइए जानते हैं…

दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 122170 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 22 कैरेट का भाव 112000 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

मुंबई, चेन्नई और कोलकाता

वर्तमान में मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में 22 कैरेट सोने की कीमत 111850 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 122020 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

पुणे और बेंगलुरु में कीमत

इन दोनों शहरों में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 122020 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 111850 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

शहर 22 कैरेट सोने का आज का भाव (₹) 24 कैरेट सोने का आज का भाव (₹)
दिल्ली 112000 122170
मुंबई 111850 122020
अहमदाबाद 111900 122070
चेन्नई 111850 122020
कोलकाता 111850 122020
हैदराबाद 111850 122020
जयपुर 112000 122170
भोपाल 111900 122070
लखनऊ 112000 122170
चंडीगढ़ 112000 122170

वैश्विक स्तर पर, सोने का हाजिर भाव 3,996.93 डॉलर प्रति औंस हो गया है। गोल्डमैन सैक्स ने दिसंबर 2026 तक गोल्ड के 4,900 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच जाने का अनुमान जताया है। ANZ का मानना है कि अगले साल के मध्य तक सोना 4,600 डॉलर प्रति औंस पर होगा। डीएसपी मेरिल लिंच का भी मानना है कि गोल्ड में तेजी खत्म नहीं हुई है।

चांदी की कीमत

सोने से उलट चांदी की कीमत एक सप्ताह में 500 रुपये बढ़ी है। 9 नवंबर को चांदी 152500 रुपये प्रति किलोग्राम पर है। सोने और चांदी की देश के अंदर कीमतों पर डोमेस्टिक फैक्टर्स के साथ-साथ ग्लोबल फैक्टर्स का भी असर होता है। वैश्विक बाजार में चांदी का हाजिर भाव 48.48 डॉलर प्रति औंस हो गया है।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर