आमिर खान की बेटी इरा खान डिप्रेशन से जूझ रही थीं. वो कई मौकों पर डिप्रेशन से अपनी लड़ाई के बारे में बात कर चुकी हैं. हाल ही में विजय वर्मा ने भी इस मुद्दे पर खुलकर बात करते हुए बताया कि वो भी डिप्रेशन से ग्रस्त थे. एक्टर ने रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट पर शिरकत करने के दौरान पहली बार अपनी मेंटल हेल्थ के बारे में बात की. वो कहते हैं कि वो एंग्जायटी और डिप्रेशन से जूझ रहे थे और उन्होंने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया था.
वो कहते हैं कि उस मुश्किल वक्त में आमिर खान की बेटी इरा खान और गुलशन देवैया ने उनका साथ दिया और उन्हें उस डार्क स्पेस से निकलने में मदद की. विजय वर्मा के मुताबिक उस वक्त उन्होंने इरा खान के कहने पर योग और थेरेपी का सहारा लिया था.
विजय वर्मा ने रिया के शो पर बताया कि वो डिप्रेशन से ग्रस्त थे
विजय वर्मा रिया चक्रवर्ती को बताते हैं, ‘मैं मुंबई में अपने छोटे से घर में अकेले रहता था. मैं सिर्फ अपनी छोटी सी बालकनी से आसमान देख सकता था. अगर वो भी नहीं होता तो मैं पागल हो जाता, असल में मैं पागल हो गया था. वो आगे कहते हैं कि काम के पीछे भागते-भागते इंसान काफी अकेला हो जाता है,वो इतना अकेला हो जाता है कि उसके आस-पास कोई दोस्त, कोई हमसफर नहीं रहता है.’
विजय वर्मा
इरा खान ने की थी विजय वर्मा की मदद
वो आगे बताते हैं कि वो बहुत तन्हा हो गए थे और उन्हें घर से निकलने में डर लगने लगा था. वो पूरा दिन अपने काउच पर पड़े रहते थे और बस पूरे दिन काउच से उठते ही नहीं थे. उन्होंने आगे बताया कि उस समय आमिर खान की बेटी इरा खान ने उनकी मदद की थी. उन्होंने कहा, ‘उस समय, इरा और गुलशन देवैया मेरा छोटा सपोर्ट सिस्टम की तरह थे. इरा ‘दहाड़’ में असिस्ट कर रही थी, और शूटिंग के दौरान हम सब अच्छे दोस्त बन गए थे. हम ज़ूम पर वीडियो कॉल करते थे, डिनर करते थे – यही हमारा सर्कल था.’
‘डार्लिंग्स’ एक्टर आगे कहते हैं, ‘मेरी हालत बिगड़ती जा रही थी. इरा ने सबसे पहले कहा, ‘विजय, मुझे लगता है कि तुम्हें थोड़ा चलना शुरू करना चाहिए.’ वह ज़ूम पर वर्कआउट करती थी और मुझे भी वर्कआउट कराती थी. आखिरकार, मैंने ज़ूम पर एक थेरेपिस्ट से बात की, और मुझे पता चला कि मैं डिप्रेशन और एंग्जायटी से जूझ रहा था. मेरी थेरेपिस्ट ने यहां तक कि दवाइयों का सुझाव दिया. मैंने उनसे कहा, ‘मुझे अभी खुद से संभालने की कोशिश करने दो.’ विजय ने साझा किया कि उन्होंने सूर्य नमस्कार और योग भी किया और थेरेपी भी ली.’






