स्टंटबाजों ने कानपुर के गंगा बैराज पर कोहराम मचा दिया. करीब 110 की स्पीड से स्पोर्ट्स बाइक दौड़ा रहे स्टंटबाजों ने गुरुवार शाम सामने से आ रहीं स्कूटी सवार दो छात्राओं को सीधी टक्कर मार दी. हादसे में स्कूटी के परखच्चे उड़ गए. छात्राओं के जबड़े, हाथ-पैर में फ्रैक्चर हुआ. सड़क पर उनके टूटे दांत बिखरे मिले. स्कूटी चला रही छात्रा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. दूसरी को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया है. भाविका गुप्ता डीएवी डिग्री कॉलेज में बीए अंतिम वर्ष की छात्रा थी. एकलौती बेटी की मौत की खबर पाकर परिजन बेसुध हो गए.
साथी के साथ भाग निकला
भाविका गुरुवार शाम सात बजे शुक्लागंज के ही ऋषिनगर की रहने वाली सहेली नेहा मिश्रा के साथ घूमने निकली थी. गंगा बैराज पहुंचने से पहले अंधेरा होने के कारण दोनों घर लौटने लगीं. टी-प्वाइंट से ही स्कूटी मोड़ दी. इसी बीच बिठूर की तरफ से दो स्पोर्ट्स बाइकों से रेस लगाते आए स्टंटबाजों ने सामने से स्कूटी में सीधी टक्कर मार दी. दोनों सहेलियां हवा में उछलीं और बाइक के साथ दूर तक घिसटती चली गईं. भिड़ंत के बाद स्टंटबाज बाइक छोड़कर दूसरे साथी के साथ भाग निकला.
ऐसे चला आरोपी का पता
सूचना पर पहुंची पुलिस ने भाविका और नेहा को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने भाविका को मृत घोषित कर दिया. पिता मनीष गुप्ता की तहरीर पर पुलिस ने बाइक चालक बृजेश निषाद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली और उनकी तलाश में जुटी है. स्टंटबाज जिस बाइक से रेस लगा रहा था, वह आर वन फाइव है. उसी बाइक पर स्टंटबाज की इंस्टाग्राम आईडी brijesh_nishad_r155m लिखी मिली. भाविका के परिजनों ने उस आईडी को सर्च किया तो कमेंट से स्टंटबाज का शातिर चेहरा सामने आया. लिखा कि एक्सीडेंट हुआ है गंगा बैराज में, जिंदा हो या निपट गए…लड़कियों को मार दिया तूने, फिर लिखा ब्रजेश निषाद ने उड़ाया है.






