Explore

Search

November 14, 2025 3:54 am

छत्तीसगढ़ में 2026 की छुट्टियों की पूरी लिस्ट: सरकारी कर्मचारियों और शिक्षकों के लिए खुशखबरी

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

नए साल 2026 में सरकारी कर्मचारियों और शिक्षकों के लिए छुट्टियों की भरमार रहने वाली है। छत्तीसगढ़ शासन ने आगामी वर्ष की सार्वजनिक और ऐच्छिक छुट्टियों की सूची जारी कर दी है, जिसे अब राजपत्र में भी प्रकाशित कर दिया गया है। सरकारी आदेश के अनुसार, वर्ष 2026 में कुल 107 दिनों की छुट्टियाँ घोषित की गई हैं। इनमें 18 सार्वजनिक अवकाश, 28 सामान्य अवकाश (शनिवार और रविवार को छोड़कर) और 61 ऐच्छिक अवकाश शामिल हैं।

हालांकि, इस बार कुछ प्रमुख त्यौहार रविवार को पड़ने से कर्मचारियों को उनका अतिरिक्त अवकाश लाभ नहीं मिल पाएगा। महाशिवरात्रि और दीपावली रविवार को पड़ने के कारण अलग से छुट्टी नहीं मिलेगी। राज्य सरकार द्वारा जारी कैलेंडर के मुताबिक, जनवरी से दिसंबर तक लगभग हर माह कर्मचारियों को आराम और त्यौहारों का मौका मिलेगा। इसमें गणतंत्र दिवस, होली, ईद, रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस, दशहरा, दीपावली और क्रिसमस जैसे प्रमुख त्यौहार शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ शासन का यह अवकाश कैलेंडर अब सभी विभागों, शैक्षणिक संस्थानों और सरकारी कार्यालयों में लागू रहेगा। वहीं, ऐच्छिक अवकाश की सुविधा पहले की तरह ही रहेगी, जिसमें कर्मचारी अपनी सुविधा अनुसार सीमित दिनों का चयन कर सकेंगे। कर्मचारी संगठनों ने इस सूची का स्वागत करते हुए कहा है कि यह कैलेंडर 2026 को राहत और रिफ्रेशमेंट वाला साल बनाएगा।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर