पुलिस जांच में पता चला कि डंपर चालक कल्याण मीणा ने डंपर चलाने से पहले चंदवाजी और बढ़ारणा में शराब पी थी। शराब पीने के बाद वह डंपर लेकर रोडी मिक्सर प्लांट पर जा रहा था। लोहा मंडी रोड पर उसने पहले एक कार को टक्कर मारी। इसके बाद डम्पर को तेजी से भगाता हुआ ले गया। इस दौरान उसने एक के बाद एक करते हुए राहगीरों और कुल 14 वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया।
रिमांड अवधि के दौरान पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर उसका ड्राइविंग लाइसेंस और डम्पर के अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं, साथ ही उससे मौका तस्दीक भी करवाई गई थी।
OTHER NEWS- https://sanjeevnitoday.com/pm-modis-visit-to-varanasi-four-new-vande-bharat-trains-flagged-off/






