वाराणसी अपने आम में खास है, भगवान भोले की नगरी अलग महत्व रखती है. इस शहर में आध्यात्मिक, धार्मिक और ऐतिहासिक तीनों का अनूठा संगम है. लेकिन आज वाराणसी के बजाए दूसरा यहां का दूसरा स्टेशन चर्चा में रहा है, हर कोई इस स्टेशन की ओर भागा जा रहा है. यह स्टेशन भी आज दुल्हन की तरह सजा हुआ है. आपके मन एक सवाल बार बार उठ रहा होगा कि इसकी वजह क्या है, आइए जानते हैं.
भारतीय रेलवे ने आज चार नई वंदेभारत एक्सप्रेस शुरू की हैं. प्रधानमंत्री ने सभी का उद्घाटन किया है. तीन का वर्चुअल और वाराणसी से खजुराहो को स्वयं झंडी दिखाकर रवाना किया, खास बात यह है कि इस बार यह शाही ट्रेन बनारस के स्टेशन से चलाई गयी है. यही वजह है कि सुबह से इस स्टेशन के आसपास खूब चहल पहल रही. पूरा इलाका जगमग रहा है. स्टेशन पहुंचने वाले लोगों में भी उत्सुकता है कि इस चकाचौंध की वजह क्या है. जब पता चलता है कि वंदेभारत शुरू होने वाली है, तो देखने की इच्छा जता रहे थे, लेकिन प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की वजह से आम लोगों को प्लेटफार्म नंबर आठ की ओर नहीं जाने दिया जा रहा है.
पूरा शहर सजा धजा था
शहरभर में कहीं वंदेभारत ट्रेन तो कहीं प्रधानमंत्री की बड़ी बड़ी होल्डिंग लगी हैं, कई स्थानों को फूलों से सजाया गया है. इसकी खुशबू माहौल को खुशनुमा बना रही है. पूरे शहर में जश्न का माहौल है. स्टेशन की ओर जाने वाली सड़कों में आज का नजारा रोजाना से अलग है. हर व्यक्ति स्टेशन और वंदेभारत की झलक पाने को बेताब था.
नई वंदेभारत एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर आठ से शुरू हुई है, यहां सभी के जाने की अनुमति नहीं थी. इसलिए इसके देखने के लिए प्लेटफार्म नंबर सात पर भी लोगों की खासी भीड़ थी. तमाम लोग इस नई नवेली ट्रेन के साथ वीडियो बनाने में जुटे थे. ट्रेन में स्थानीय लोगों के साथ साथ काफी संख्या में स्कूली बच्चे भी सवार हैं. सभी इस वंदेभारत को इलाके के लिए सौगात मान रहे हैं.
ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप






