Explore

Search

November 13, 2025 7:31 am

संगीतकार लकी अली Re:Sound इंडिया टूर के तहत आठ नवम्बर को जयपुर में

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर। दिल्ली में उत्साहित दर्शकों के बीच शानदार शुरुआत करने के बाद, लकी अली अब 8 नवम्बर को JECC, Indoor, जयपुर में Re:Sound इंडिया टूर के तहत परफॉर्म करने जा रहे हैं। यह टूर उनके लिए एक नए पड़ाव जैसा है जो उनके 25 साल से ज़्यादा के संगीत के सफर और लोगों से जुड़ेपन का जश्न मनाता है।

टूर के बारे में बात करते हुए लकी अली ने कहा, “ये हमारे अब तक किए गए कामों का एक नतीजा भी है और एक नई शुरुआत भी। हर कॉन्सर्ट एक नई शुरुआत जैसा लगता है। स्टेज पर सिर्फ मैं नहीं होता, हम सब होते हैं—बैंड और दर्शक, जो साथ गाते हैं।”
ओ सनम, ना तुम जानो ना हम और गोरी तेरी आंखें कहें जैसे गानों के लिए मशहूर लकी अली के कॉन्सर्ट्स शो से ज़्यादा एक एहसास जैसे होते हैं। उन्होंने कहा, “जब लोग हमारे साथ गाते हैं, तो वही असली जादू होता है।”


पहली बार जयपुर में परफॉर्म करने जा रहे लकी अली अपने फैंस के लिए एक यादगार शाम लेकर आ रहे हैं। शो में Sunoh, Sifar और उनके कुछ नए और कम सुने गए गाने भी शामिल होंगे। उन्होंने कहा, “दर्शकों का प्यार और उनका साथ ही मुझे आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।”
Re:Sound India Tour जेटसिंथेसिस के नए लाइव इवेंट वर्टिकल JetALive का पहला प्रोजेक्ट है। जयपुर के बाद यह टूर देश के बाकी शहरों में भी जाएगा।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर