Explore

Search

November 14, 2025 5:22 am

वाराणसी देव दीपावली 2025: 25 लाख दीये, गंगा आरती, लेजर शो – काशी बनेगी स्वर्गलोक, शाम 5:15 से शुरू होगा महोत्सव

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email
काशी नगरी आज देव दीपावली के अवसर पर दुल्हन की तरह सजेगी. गंगा के दोनों तटों पर कुल 25 लाख दीये जलाकर श्रद्धालु देवताओं के स्वागत की तैयारी कर रहे हैं. गंगा पार के किनारे पर भी लगभग 3 लाख दीपों से अलौकिक दृश्य तैयार किया जाएगा. देव दीपावली का शुभारंभ सभी घाटों पर दीप प्रज्ज्वलन से शाम 5:15 से 5:50 बजे तक होगा. इसके बाद प्रमुख घाट नमो घाट, दशाश्वमेध घाट, शीतला घाट और अस्सी घाट पर विशेष गंगा आरती शाम छह बजे से 6:50 बजे तक संपन्न होगी. चेत सिंह घाट पर दर्शकों के लिए तीन चरणों में प्रोजेक्शन व लेजर शो होगा. पहला शो शाम 6:15 से 6:45 बजे, दूसरा 7:15 से 7:45 बजे और तीसरा शो 8:15 से 8:45 बजे तक चलेगा.
November 5, 2025 12:20 IST

Varanasi Dev Diwali 2025: 6 बजे लेजर शो, गंगद्वार के सामने शिव धुन, फायर क्रैकर शो भी

चेतसिंह घाट पर 6:15 बजे से लेजर शो की शुरुआत होगी, जो हर एक घंटे के अंतराल पर तीन बार दोहराया जाएगा. रात 8 बजे काशी विश्वनाथ गंगद्वार के सामने शिव धुन की टीम के साथ फायर क्रैकर शो होगा. इस दौरान 15 मिनट तक ग्रीन आतिशबाजी से आसमान रोशन होगा. पूरी काशी इस अद्भुत दृश्य की साक्षी बनेगी, जब गंगा आरती, लेजर शो और आतिशबाजी मिलकर दिव्यता और भक्ति का अद्भुत संगम रचेंगे.

November 5, 2025 11:59 IST

Varanasi Dev Diwali 2025: शहर की भी गाड़ियां प्रतिबंधित रहेंगी

देव दीपावली पर बुधवार को शहर में यातायात व्यवस्था के तहत बाहरी गाड़ियों के अलावा शहर की भी गाड़ियां प्रतिबंधित रहेंगी. पार्किंग स्थल में ही गाड़ियां खड़ी होंगी. गोदौलिया-मैदागिन में नो व्हीकल जोन के तहत वीवीआईपी, मंत्रियों और न्यायाधीशों की गाड़ियां मैदागिन पार्किंग में खड़ी होंगी और वह गोल्फ कार्ट से श्री काशी विश्वनाथ धाम और घाटों की ओर जा सकेंगे.

November 5, 2025 11:29 IST

Varanasi Dev Diwali 2025: लेजर और फायर शो से सजेगी काशी

वाराणसी में देव दिवाली के पावन अवसर पर आज घाटों पर भव्य महाआयोजन होने जा रहा है. दशाश्वमेध, अस्सी समेत प्रमुख घाटों पर शाम 6 से 7 बजे तक महाआरती का आयोजन होगा, जिसमें हजारों दीपों से गंगा तट जगमगाएगा.

November 5, 2025 10:37 IST

देव दिवाली के मद्देनजर पूरे शहर में ट्रैफिक डायवर्जन

शहर में आने वाले सभी छोटे बड़े माल वाहकों पर आज पूरे दिन पाबंदी रहेगी. वाहन गाजीपुर,चंदौली,आजमगढ़, जौनपुर,सोनभद्र से शहर में नहीं आ पाएंगे.

November 5, 2025 10:35 IST

देव दिवाली घूमने आए हैं काशी, तो इन जगहों पर कर सकतें है कार पार्किंग

वाराणसी में पुलिस ने दो पहिया और चार पहिया वाहनों के लिए 18 पार्किंग स्थल तय किए हैं.

टाऊनहाल, हरिश्चंद्र इंटर कॉलेज, ऐंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज, जय नारायण इंटर कॉलेज, सनातन धर्म इंटर कॉलेज,गोदौलिया मल्टीलेवल टू व्हीलर पार्किंग,पीडीआर मॉल, संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी ,चौकाघाट आईटीआई कॉलेज,बेनियाबाग पार्किंग, नाटी इमली भरत मिलाप मैदान,सामने घाट पुल के नीचे,आयुर्वेद कॉलेज सहित जजेज कंपाउंड में वाहन खड़ा कर सकेंगे.

November 5, 2025 10:33 IST

देव दीपावली पर भीड़ को देखते हुए केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन का बड़ा ऐलान

केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के महामंत्री संदीप चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि सप्तसागर मंडी में आज दवा की सभी थोक दुकानें बंद रहेंगी

November 5, 2025 10:12 IST

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी देव दिवाली महोत्सव में होंगे शामिल

वाराणसी के देव दिवाली महोत्सव में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे और नमो घाट पर जलाएंगे देव दिवाली का पहला दीप.

November 5, 2025 10:09 IST

कब शुरू होगा दीप प्रज्वलन का प्रोग्राम

दीप प्रज्वलन का प्रोग्राम शाम 5 बजकर 15 मिनट पर शुरू होगा और 5 बजकर 45 मिनट तक सभी घाटों पर एक साथ दीप जल उठेंगे. पूरा बनारस सुनहरी रोशनी में जगमगा उठेगा, तो वहीं गंगा आरती की मधुर ध्वनि वातावरण को पवित्र बना देगी.

November 5, 2025 10:06 IST

घाटों पर हैं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा घाटों पर लगी है और स्नान कर पुण्य अर्जित कर रहे हैं. दोपहर बाद से घाटों  पर दीपों की सजावट और आरती की तैयारियां जोरों पर शुरू हो जाएंगी. इतना ही नहीं सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रशासन की ओर से विशेष इंतज़ाम किए गए हैं, ताकि श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के इस दिव्य उत्सव का आनंद ले सकें.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर