Explore

Search

November 14, 2025 5:21 am

IRCTC थाईलैंड टूर पैकेज: बैंकॉक-पटाया की सैर मात्र ₹54,710 से, क्रिसमस-न्यू ईयर पर बुक करें!

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) यात्रियों के लिए साल के अंत में एक शानदार विदेशी यात्रा का मौका लेकर आया है. इस बार IRCTC थाईलैंड के मशहूर शहर बैंकॉक और पटाया की सैर कराने के लिए एक विशेष टूर पैकेज लेकर आया है.

यह टूर पैकेज 5 रात और 6 दिन का होगा, जिसमें यात्रियों को दोनों शहरों के प्रमुख पर्यटन स्थलों की सैर कराई जाएगी. IRCTC की यह पहल यात्रियों को छुट्टियों में किफायती और यादगार अनुभव देने के उद्देश्य से शुरू की गई है. IRCTC के अपर महाप्रबंधक (पर्यटन) योगेंद्र गुर्जर ने बताया कि इस टूर की शुरुआत 28 दिसंबर को जयपुर से होगी. इस पैकेज में कुल 35 यात्रियों को ले जाया जाएगा और बुकिंग ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर की जा रही है.
इच्छुक यात्री IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर पैकेज बुक कर सकते हैं. वेबसाइट पर यात्रा का पूरा शेड्यूल, समय और अन्य जानकारी विस्तार से दी गई है.
किराया और सुविधाएं
पैकेज की कीमत: ₹57,730 प्रति व्यक्ति (डबल ऑक्यूपेंसी).
  • वास्तविक खर्च: 5% TCS टैक्स रिफंड के बाद लगभग ₹54,845 प्रति व्यक्ति.
  • इस पैकेज में शामिल मुख्य सुविधाएं:
  • आने-जाने का हवाई किराया.
  • थ्री-स्टार होटल में ठहरने की सुविधा.
  • ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर (भोजन).
  • AC बसों से स्थानीय भ्रमण.
  • एंट्री टिकट, ट्रैवल इंश्योरेंस और टूर गाइड सुविधा.
घूमने लायक जगहें और मनोरंजन
IRCTC यात्रियों को बैंकॉक में निम्नलिखित स्थानों की सैर कराएगा:
  • सफारी वर्ल्ड
  • मरीन पार्क
  • चाओफ्राया रिवर क्रूज
  • टेंपल एंड सिटी टूर
वहीं पटाया में कोरल आइलैंड, अलकाजार शो और टिफनी शो देखने का मौका मिलेगा. यात्रा को और रोमांचक बनाने के लिए खरीदारी और लोकल मार्केट घूमने के लिए भी पर्याप्त समय दिया गया है.
DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर