सोनाक्षी सिन्हा ने पिछले साल जून 2024 में जहीर इकबाल से शादी की और उसके बाद से वो लगातार अपने वेकेशन और फैमिली मोमेंट की झलक शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेस अपने पति जहीर इकबाल के पूरे परिवार के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं. हाल ही में जटाधारा एक्ट्रेस ने बताया कि शादी से पहले उनके पति ने उनसे पूछा था कि क्या वो सास-ससुर से अलग रहना चाहती हैं जिसपर उन्होंने तुरंत मना कर दिया. एक्ट्रेस ने भारती सिंह और हर्ष लिंबाछिया के पॉडकास्ट पर अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बात करते हुए बताया कि उनके ससुराल में हर कोई काफी क्लोज है.
सोनाक्षी कहती हैं कि उन्हें आजतक खाना बनाने नहीं आता है और उनकी सासु मां को भी खाना बनाने नहीं आता है औऱ दोनों इस बात पर काफी हंसते हैं. वो बताती हैं जहीर इकबाल का परिवार काफी क्लोज है. वो लोग एक-दूसरे के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं. वो कहती हैं न सिर्फ वो लोग एक साथ रहते हैं बल्कि एक साथ वेकेशन पर भी जाते हैं और बहुत मजे करते हैं. एक्ट्रेस के मुताबिक उनके सास ससुर काफी चिल और कूल हैं.
जहीर इकबाल के पेरेंट्स संग रहती हैं सोनाक्षी सिन्हा
‘जटाधरा’ एक्ट्रेस कहती हैं कि शादी करने से पहले जहीर इकबाल ने उनसे पूछा था कि वो परिवार के साथ रहना चाहती हैं या फिर अलग जिसपर उन्होंने तुरंत कह दिया कि वो परिवार के साथ ही रहेंगी. जहीर चाहे तो अकेले रह लें. सोनाक्षी सिन्हा अपने सास-ससुर के साथ काफी अच्छा और मजेदार रिश्ता शेयर करती हैं.
सास के करीब हैं सोनाक्षी सिन्हा
एक्ट्रेस आगे कहती हैं कि उनकी मां पूनम सिन्हा काफी अच्छा खाना बनाती हैं और वो अच्छा खाना नहीं बनाती हैं, तो वो हमेशा से परेशान रहती थीं. वो हमेशा सोचती थीं कि उनकी बेटी को खाना बनाना ही नहीं आता है. अब उनकी सास को भी खाना बनाना नहीं आता और वो दोनों इसपर हंसते हैं. एक्ट्रेस कहती हैं कि जहीर की मां उनसे कहती हैं कि वो एकदम सही घर में आई हैं.
जहीर इकबाल और सोनाक्षी सिन्हा ने पिछले साल जून में शादी की थी और शादी के बंधन में बंधने से पहले कपल ने करीबन 7 साल तक डेट किया था. दोनों ने कई साल तक अपने रिश्ते को दुनिया की नजर से छिपाकर रखा था.
ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप






