गोविंदा और सुनीता आहूजा का रिश्ता किसी पहेली से कम नहीं है. कभी दोनों के तलाक की खबरें आती हैं, तो कभी सुनीता मीडिया के सामने आकर सबकुछ ठीक होने का ऐलान कर देती हैं और फिर कुछ दिनों बाद ही वो इंटरव्यू में अपने पति के अफेयर्स के बारे में खुले तौर पर बात करती हैं. हालिया इंटरव्यू में सुनीता आहूजा ने हिंट दिया कि गोविंदा का बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के अलावा एक मराठी हसीना के साथ भी अफेयर था.
पारस छाबरा के पॉडकास्ट आबरा के डाबरा पर सुनीता आहूजा ने गोविंदा संग अपने रिश्ते और रिश्ते में आई दरार के साथ इस उम्र में अपने पैरों पर खड़े होने के बारे में खुलकर बात की. गोविंदा के अफेयर्स मीडिया और सोशल मीडिया की नजरों से छिपे नहीं है. नीलम कोठारी के साथ ही उनका नाम रवीना टंडन, करिश्मा कपूर सहित कई एक्ट्रेसेस संग जुड़ा था.
मराठी एक्ट्रेस संग गोविंदा के अफेयर की हो रही चर्चा
गोविंदा कई बार नीलम कोठारी के लिए अपने प्यार का इजहार कर चुके हैं. उन्होंने यहां तक कहा था कि वो सुनीता से नहीं बल्कि नीलम से शादी करना चाहते थे. अब सुनीता आहूजा ने मराठी एक्ट्रेस संग गोविंदा के अफेयर पर बात की. वो कहती हैं, ‘मैं कई बार ये बात कही है और मैं एक बार फिर ये बात दोहराना चाहती हूं. मैंने भी सिर्फ इस बारे में सुना है. मैंने रंगे हाथों नहीं पकड़ा है. मैं जब तक रंगे हाथों नहीं पकड़ लेती हूं मैं कुछ नहीं कह सकती हूं. मैंने सुना है कि वो कोई मराठी एक्ट्रेस है’.
अपने पैरों पर खड़े होने पर सुनीता आहूजा ने दिया जोर
अपने पैसे कमाने के बारे में वो कहती हैं कि हर महिला के लिए जरूरी है कि वो अपने पैरों पर खड़े हो और अपने पैसे खुद कमाए. सुनीता आहूजा ने पारस को अपने यूट्यूब चैनल के बारे में भी बताया कि कैसे दर्शकों के सपोर्ट से सिर्फ 4-5 महीने में ही उन्हें सिल्वर प्ले बटन मिल गया.
स्टार वाइफ सुनीता आहूजा कहती हैं, एक महिला को खुद के पैरों पर खड़ा होना चाहिए. अपनी खुद की कमाई करने से एक अलग ही स्तर की खुशी मिलती है. आपका पति पैसे देता है, लेकिन वह 10 बार मांगने के बाद देता है. अपनी खुद की कमाई आपकी अपनी होती है. सुनीता आहूजा आगे कहती हैं कि वो अपने पति गोविंदा से 5 बेडरूम का घऱ लेना चाहती हैं.
वो बताती हैं कि वो अपनी बेटी टीना और बेटे यश के साथ 4-बेडरूम वाले घर में रहती हैं. उनके पति उनके साथ नहीं रहते,लेकिन अब तीन लोगों के लिए वो घर छोटा है. वो बताती हैं, ‘यह घर हमारे लिए छोटा है. मैं इस पॉडकास्ट के माध्यम से कहना चाहती हूं, ‘चीची, मुझे एक बड़ा 5-बेडरूम हॉल वाला घर खरीद कर दो, नहीं तो देखो तुम्हारे साथ क्या होता है’.
ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप






