Explore

Search

December 7, 2025 3:36 pm

जयपुर-दिल्ली: अब 3 घंटे में कार, 1 घंटे में फ्लाइट, 2 घंटे में वंदे भारत—कनेक्टिविटी का नया दौर

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

 जयपुर से राजधानी दिल्ली के बीच फासले लगातार कम होते जा रहे हैं. एक तरफ जहां दिल्ली के लिए डबल डेकर और वंदे भारत जैसी ट्रेनों के कई विकल्प उपलब्ध हैं. वहीं एक्सप्रेस वे बनने के बाद यात्रा का समय और कम हुआ है. लेकिन इसके बावजूद फ्लाइट संचालन भी बढ़ा है. दिल्ली के लिए 4 नई फ्लाइट्स शुरू हुई हैं. अब दिल्ली के लिए किसी भी समय फ्लाइट से उड़ान भर सकते हैं. हालांकि गर्मियों के दौरान दिल्ली के लिए रोजाना औसतन 4 से 5 फ्लाइट ही संचालित रही थी. लेकिन अब दिल्ली की फ्लाइट्स की संख्या बढ़कर 9 से 10 तक जा पहुंची है. अब जयपुर से दिल्ली के लिए रोजाना 9 फ्लाइट उपलब्ध हैं. वहीं एक फ्लाइट सप्ताह में 1 दिन चल रही है. दरअसल एक्सप्रेस वे बनने के बाद दिल्ली का सफर आसान हुआ है. पूर्व में जहां आगरा रोड होते हुए दौसा से लोग एक्सप्रेस वे पर चढ़ते थे. लेकिन 2 माह पूर्व जयपुर से ही एक्सप्रेस वे बन चुका है, जो कि बांदीकुई पर दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेस वे से जुड़ता है. ऐसे में यात्री अब सीधे ही जयपुर से दिल्ली तक एक्सप्रेस वे तक यात्रा कर पा रहे हैं. इससे महज 3 घंटे में ही यात्री दिल्ली पहुंच पा रहे हैं. हालांकि इसके बावजूद इस बार सर्दियों में फ्लाइट संख्या में बढ़ोतरी हुई है. फ्लाइट संख्या बढ़ने के पीछे पर्यटन सीजन में दिल्ली से पर्यटकों की आवक को बड़ा कारण माना जा रहा है.

हवाई सेवा के ये विकल्प हैं उपलब्ध
– फ्लाइट AI-1834 जयपुर से सुबह 8:30 बजे जाती है दिल्ली
– फ्लाइट 6E-130 जयपुर से सुबह 11:35 बजे जाती है दिल्ली
– फ्लाइट IX-1287 जयपुर से दोपहर 12:05 बजे जाती है दिल्ली
– फ्लाइट AI-1844 जयपुर से दोपहर 1:40 बजे जाती है दिल्ली
– फ्लाइट 6E-5096 जयपुर से दोपहर 1:55 बजे जाती है दिल्ली
– फ्लाइट 9I-644 जयपुर से शाम 4:05 बजे जाती है दिल्ली
– फ्लाइट AI-2762 जयपुर से शाम 4:55 बजे जाती है दिल्ली
– फ्लाइट 6E-2360 जयपुर से रात 10:05 बजे जाती है दिल्ली
– फ्लाइट 6E-5136 जयपुर से रात 11:50 बजे जाती है दिल्ली
– इसके अलावा हर शनिवार को फ्लाइट 6E-2270 दोपहर 3:30 बजे जाती दिल्ली

रोज 15 से 18 ट्रेन उपलब्ध
बड़ी बात यह है कि ट्रेन से यात्रा के जयपुर से कई विकल्प उपलब्ध हैं. जयपुर से दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच रोजाना 15 से 18 ट्रेनें संचालित होती हैं. वहीं डबलडेकर, वंदे भारत और शताब्दी जैसी प्रीमियम ट्रेनें भी दिल्ली के लिए संचालित होती हैं. इतनी अधिक ट्रेनों के बावजूद जयपुर से दिल्ली के बीच फ्लाइट बढ़ना एविएशन सेक्टर के लिए सुखद संकेत माना जा रहा है.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर