Explore

Search

December 7, 2025 6:54 pm

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2026: नोबेल विजेता एस्तेर डुफ्लो, पूर्व पीएम लियो वराडकर और किरण देसाई सहित दिग्गजों की नई सूची जारी

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email
हाल ही में 15 जनवरी से शुरू होने वाले जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के 19वां संस्करण के लिए पहुंचने वाले गेस्ट की सूची जारी गई थी. जिसके बाद अब इसी क्रम में 2 ओर गेस्ट का नाम रिविल किया गया हैं. इस बार फेस्टिवल में जिनेवा की वरिष्ठ भौतिक विज्ञानी अर्चना शर्मा, भारत के पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन, नोबेल पुरस्कार विजेता एस्तेर डुफलो, और आयरलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री लियो वराडकर सहित बुकर पुरस्कार विजेता लेखिका किरण देसाई, कवि जीत थायिल और व्यंग्यकार इयान हिसलोप भी शिरकत करेंगे.

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल को ख़ासतौर पर किताबों, विचारों और कहानियों का सबसे प्रतिष्ठित उत्सव माना जाता हैं. जहां दुनियाभर से कला अभिनय और लेखन क्षेत्र की तमाम नामचीन हस्तियां जयपुर पहुंचती हैं. जिनका युवाओं को बेसब्री से इंतजार रहता हैं, इस बार भी जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का 19वां सीजन जयपुर के क्लार्क्स आमेर हॉटल में 15 जनवरी से शुरू होगा, जो 19 दिन तक चलेगा.
फेस्टिवल में बिखरता हैं विभिन्न विषयों का रंग-सवांद
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में जयपुर वासियों को साहित्य, विचार, संवाद और संस्कृति के अद्वितीय संगम होता हैं जो कला के प्रति रूचि रखने वाले के लिए बेहद खास होता हैं. इस साल जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के लिए आयोजनकर्ता टीमवर्क आर्ट्स और वेदांता की ओर से 19वें संस्कारण का आयोजन किया जाएगा. आपको बता दें जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल करीब 2 दशकों से एक ऐसे मंच के रूप विख्यात हैं जहां कहानी, कविता, इतिहास, कला, विज्ञान, भू-राजनीति, मानसिक स्वास्थ्य, जलवायु परिवर्तन, लैंगिकता, सिनेमा, रंगमंच, और किताबों पर पर गहराई से मंथन होता हैं. जिसे कला से जुड़े युवा सबसे ज्यादा पंसद करते हैं. इस साल JLF में अलग-अलग छह मंचों पर 350 से अधिक स्पीकर्स अपनी बात रखेंगे.
इस साल JLF में सिरकत करेगी ये दिग्गज हस्तियां
15 जनवरी से शुरू होने वाले जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में इस बार फेस्टिवल में शोभा डे, आनंद नीलकंठन और विश्वनाथन आनंद जैसी दिग्गज हस्तियां पहुंचेगी, 19वें संस्कारण के लिए जारी की गई सूची के अनुसार इस बार JLF में साहित्य, इतिहास, पत्रकारिता, कला और विज्ञान से जुड़े कई अंतरराष्ट्रीय और भारतीय दिग्गज हस्तियां पहुंचेगी जिनमें अनामिका, आनंद नीलकंठन, अनुराधा रॉय, बानू मुश्ताक, भावना सोमैया, एडवर्ड लूस, एलेनर बैराक्लफ, गोपालकृष्ण गांधी, हैली रूबेनहोल्ड, हरलीन सिंह संधू, हेलेन मोल्सवर्थ, जॉन ली एंडरसन, जंग चांग, के. आर. मीरा, केट मॉस, किम घाटस, मनु जोसेफ, ओल्गा टोकार्चुक, टिमोथी बर्नर्स-ली, रश्मि नारजरी, रुचिर जोशी, सलमा, शोभा डे, स्टीफ़न फ़ाय और विश्वनाथन आनंद जैसे प्रतिष्ठित नाम शामिल है.
इस बार JLF भारतीय भाषाओं और साहित्य पर होगा केंद्रित
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में हर साल विशेष थीम पर चर्चा होती हैं, ऐसे ही इस बार जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के 19वें संस्कारण में संस्कृतियों और महाद्वीपों को जोड़ते हुए भारतीय भाषाओं और साहित्य की विविधता पर केंद्रित होंगे. इसमें नोबेल और बुकर पुरस्कार विजेताओं से लेकर इतिहासकारों, सांस्कृतिक विशेषज्ञों, राजनीतिक विश्लेषकों और दिग्गज खिलाड़ियों तक अपनी बात रखेंगे. आपको बता दें जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल हर साल भव्य रूप में आयोजित किया जाता हैं जहां यह केवल एक फेस्टिवल के रूप में नहीं, बल्कि विचार और सहानुभूति का ऐसा मंच है जो समाजों को जोड़ता है. जिसमें लोग बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं. विचार और चर्चाओं के अलावा जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल अपनी भव्यता, स्वादिष्ट जायके, राजस्थान के कलाकारों की कला, भव्य बुक फेस्टिवल को लेकर चर्चाओं में रहता हैं जहां युवा पीढ़ी अपने पसंदीदा कलाकारों की एक झलक देखने के लिए दूर-दूर से पहुंचते हैं.
DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर