Explore

Search

December 7, 2025 10:51 pm

रश्मिका मंदाना का बॉलीवुड में जलवा: साउथ से हिंदी सिनेमा तक, हर किरदार में छा रही नेशनल क्रश!

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email
साउथ की पॉपुलर हीरोइन रश्मिका मंदाना ने हिंदी फिल्मों की दुनिया में अपनी खास जगह बना ली है. वह बैक-टू-बैक बॉलीवुड मूवीज में काम कर रही हैं और अब उन्हें सिर्फ दर्शकों का पसंदीदा चेहरा ही नहीं माना जाता, बल्कि उनकी अदाकारी और हर किरदार में खुद को ढालने की कला भी लोगों को काफी पसंद आती है.

इन दिनों रश्मिका मंदाना अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘थामा’ को लेकर चर्चाओं में हैं. फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. इस सफलता के बाद रश्मिका ने अपने किरदार के अनुभव को लेकर बात की. इस मूवी में वह आयुष्मान खुराना के अपोजिट नजर आई हैं. 

रश्मिका ने अपने किरदार को लेकर की बात

आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में रश्मिका ने बताया कि उनका किरदार ‘ताड़का’ इंसानी भावनाओं को धीरे-धीरे सीख रही है. ताड़का बहुत लंबे समय से जीवित है और जंगल में रहती है, इसलिए उसे इंसानों की भावनाओं और आदतों को समझना नया और रोचक लगता है. हर बार जब कोई रोता या हंसता है, तो वह सोचती है कि लोग ऐसा कैसे करते हैं. यही वजह है कि ताड़का इंसानों की हर छोटी-छोटी चीज सीखने की कोशिश करती है.

एक्ट्रेस ने कैसे की अपने रोल के लिए तैयारी?

रश्मिका ने अपने वैंपायर के किरदार को निभाने के लिए खुद को एक जानवर की तरह सोचा और इंसानों की आदतों और भावनाओं को अपने अभिनय में दिखाया. उन्होंने कहा, ‘मेरे किरदार के लिए रोना आसान नहीं है. ताड़का को रोना नहीं आता, इसलिए वह सिर्फ चिल्ला सकती है, और यही उसकी खास शक्ति है. इस बात को मैंने अपने अभिनय के जरिए दर्शाने की पूरी कोशिश की है, जिससे दर्शक मेरे किरदार की अलग दुनिया और अनुभवों को महसूस कर सकें. मैंने अपने किरदार की परफॉर्मेंस यह सोचकर तैयार की कि अगर मैं खुद जानवर से इंसान बनती, तो कैसे इंसानी भावनाओं को सीखती.’

थामा फिल्म में दिखी वैम्पायार्स की दुनिया

फिल्म ‘थामा’ में रश्मिका के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आयुष्मान खुराना भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म की कहानी एक पत्रकार आलोक गोयल के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका किरदार आयुष्मान खुराना ने निभाया है. आलोक का किरदार रश्मिका और नवाजुद्दीन के किरदारों के बीच चल रहे वैम्पायर्स के शक्ति संघर्ष में फंस जाता है.

द गर्लफ्रेंड फिल्म में नजर आएंगी रश्मिका मंदाना

‘थामा’ की सफलता के बाद रश्मिका अब अपनी अगली फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’ को दर्शकों के सामने पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. यह फिल्म एक तेलुगु रोमांटिक ड्रामा है और इसमें दीक्षित शेट्टी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म के निर्देशक राहुल रवींद्रन हैं. यह फिल्म 7 नवंबर को तेलुगु, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी.
DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर