Explore

Search

October 29, 2025 2:42 am

जयपुर में भयावह हादसा: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई मजदूरों से भरी बस, दो की मौत, 12 से ज्यादा झुलसे

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर, 28 अक्टूबर 2025: राजस्थान के जयपुर ग्रामीण जिले में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। शाहपुरा उपखंड के मनोहरपुर थाना क्षेत्र में टोडी गांव के पास उत्तर प्रदेश से मजदूरों को लेकर जा रही एक स्लीपर बस 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गई। पल भर में बस में तेज करंट दौड़ गया, जोरदार स्पार्क हुआ और आग की लपटें फैल गईं। इस हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई, जबकि 12 से अधिक लोग बुरी तरह झुलस गए।

हादसे का मंजर: अफरा-तफरी और चीख-पुकार

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस टोडी स्थित ईंट भट्टे पर मजदूरों को छोड़ने जा रही थी। बस ओवरलोड थी और छत पर सामान लदा हुआ था। टोल टैक्स बचाने के चक्कर में चालक ने कच्चे रास्ते का सहारा लिया, जहां बस का ऊपरी हिस्सा हाईटेंशन तारों से टकरा गया। कुछ ही सेकंडों में पूरी बस आग की चपेट में आ गई। मजदूरों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़े, लेकिन आग इतनी भयानक थी कि बस से निकलना मुश्किल हो गया।

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, “बस में करंट दौड़ते ही धमाका हुआ। लोग बाहर कूदने लगे, लेकिन आग तेजी से फैल गई। दो लोग तो बस के अंदर ही फंस गए।”

घायलों का इलाज: 5 को जयपुर रेफर

मौके पर पहुंची मनोहरपुर थाना पुलिस, दमकल टीम और प्रशासनिक अधिकारियों ने आग पर काबू पाया। घायलों को तुरंत शाहपुरा उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद 5 गंभीर रूप से झुले मजदूरों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, इनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है।

जांच में सामने आया कारण

प्रारंभिक जांच में पता चला कि बस की ऊंचाई अधिक होने और तारों के नीचे होने के कारण यह हादसा हुआ। पुलिस ने बस चालक और मालिक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया है। ओवरलोडिंग और कच्चे रास्ते का इस्तेमाल मुख्य कारण बताए जा रहे हैं। बिजली विभाग को भी नोटिस जारी कर तारों की ऊंचाई जांचने के निर्देश दिए गए हैं।

नेताओं ने जताया शोक

इस हादसे पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, “मनोहरपुर में श्रमिकों से भरी बस के हाईटेंशन लाइन से टकराने और आग लगने से दो की मौत और कई घायल होने की दुखद खबर मिली। पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना। सरकार को तत्काल मुआवजा और जांच के आदेश देने चाहिए।”

यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा और बुनियादी ढांचे की लापरवाही पर सवाल खड़े करता है। मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग तेज हो गई है। पुलिस जांच जारी है, और आगे की कार्रवाई अपराधी के खिलाफ होगी।

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर