टेलीविजन के पॉपुलर कपल जय भानुशाली और माही विज को लेकर खबरें हैं कि दोनों तलाक ले रहे हैं. सोमवार यानी 27 अक्टूबर को ये खबर सामने आई. जिसके बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया. हर कोई ये जानने की कोशिश में लग गया कि ये खबर सच है या झूठ. जय भानुशाली और माही विज को लेकर चर्चाएं है कि दोनों पिछले कुछ समय से अलग-अलग रह रहे हैं. इन अफवाहों पर अब तक तो माही या जय ने चुप्पी नहीं तोड़ी. लेकिन अपनी सोशल मीडिया पोस्ट से बहुत कुछ कह दिया.
तलाक की अफवाहों के बीच जय भानुशाली ने एक पोस्ट शेयर किया. ये पोस्ट उन्होंने अपनी बेटी तारा के साथ किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो के कमेंट सेक्शन में जहां लोग उनसे उनकी तलाक की अफवाहों पर सवाल कर रहे हैं. वहीं, खुद माही विज ने भी जय की पोस्ट पर कॉमेंट किया है, जो वायरल हो रहा है.
जय का पोस्ट
वीडियो में कपल की छोटी बेटी तारा वायरल गाना ‘There’s squirrels in my pants’ पर थिरक रही हैं, जबकि जय मजाकिया अंदाज में लिप-सिंक कर रहे हैं. इस वीडियो को कैप्शन देते हुए जय ने लिखा, ‘जब डैड अकेला बच्चे के साथ होता है तो यही होना है.’
माही का कॉमेंट
इस पोस्ट पर सबसे ज्यादा चर्चा मही विज के कमेंट ने बटोरी. उन्होंने कॉमेंट सेक्शन में लिखा, ‘तारा सबसे प्यारी है.’ इस पर जय ने जवाब दिया, ‘सच’. यह छोटा लेकिन प्यारा कॉमेंट देख फैंस ने सोशल मीडिया पर कपल की उम्मीद जता रहे हैं. वहीं, कुछ मान रहे हैं कि तलाक की अफवाह सिर्फ और सिर्फ अफवाह साबित होगी.
तलाक की रिपोर्ट्स पर क्या है सच्चाई?
‘हिंदुस्तान टाइम्स’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जय और माही ने इसी साल जुलाई-अगस्त 2025 के बीच तलाक के कागजात पर साइन कर दिए हैं और उन्हें फाइनलाइज कर दिया गया है. रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से कहा गया है कि दोनों के बीच दूरियां काफी समय से बढ़ गई थीं. बहुत कोशिशें की गईं, लेकिन कुछ नहीं बदला.’ आपको बता दें कि जय और माही ने साल 2011 में शादी की थी. उनकी बेटी तारा का जन्म 2019 में हुआ था. इसके अलावा वे 2017 से राजवीर और खुशी नाम के दो बच्चों को फॉस्टर पेरेंट के तौर पर पाल रहे हैं. फिलहाल, उनके रिश्ते का सच अभी भी उनके चाहने वालों के लिए एक पहेली बना हुआ है.
ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप





