Explore

Search

October 28, 2025 2:49 pm

मथुरा हत्याकांड: बेटियों पर पिता की हैवानियत से तंग बेटे ने चचेरे भाई संग की हत्या, दोनों नाबालिग गिरफ्तार

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

मथुरा के कोसीकलां क्षेत्र से आई यह कहानी किसी फिल्मी पटकथा से कम नहीं. एक बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी  लेकिन वजह ऐसी थी जिसने पूरे इलाके को झकझोर दिया. जानकारी के अनुसार जिस शख्स की हत्या उसके बेटे ने की है वो महीनों से अपनी ही बेटियों के साथ दुष्कर्म कर रहा था. बेटा जब यह सब सहन नहीं कर सका, तो उसने अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर उस “शैतान बाप” को मौत के घाट उतार दिया.

मोहित ने चचेरे भाई की ली मदद

जानकारी के मुताबिक मृतक रामलाल (55 वर्ष) इस्लामपुर रोड पर अपने परिवार के साथ रहता था. वह नशे का आदी था और अपनी ही बेटियों के साथ गलत हरकतें करता था. इन हरकतों से परेशान होकर बेटे मोहित ने अपने चचेरे भाई अमित के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया.  रविवार की दोपहर दोनों ने घर में ही पहले तलवार से हमला किया और बाद में गोली मार दी.

राजस्थान के डींग का रहने वाला था मृतक

मृतक की पहचान राजस्थान के डींग निवासी रामलाल (55 वर्ष) के रूप में हुई है, जो कई अपराधों में जेल जा चुका था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, उसने 2008 में अपनी मां की, 2014 में अपनी पत्नी और दो वर्षीय बेटी की हत्या की थी। जेल से छूटने के बाद वह अपनी दो बेटियों के साथ कोसीकलां में रहने लगा.

तलवार और तमंचा बरामद

घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. आसपास के लोग मौके पर जुट गए और पुलिस को सूचना दी. कोसीकलां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से तलवार और तमंचा बरामद किया है.

 

 

एसपी सुरेंद्र चंद्र रावत ने बताया कि मृतक का आपराधिक इतिहास बेहद लंबा था और वह कई राज्यों में दर्ज मामलों में वांछित रहा है. फिलहाल, दोनों नाबालिगों को संरक्षण गृह भेजा गया है और पूरे घटनाक्रम की जांच जा रही है. 

सीओ भूषण वर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि घरेलू विवाद और पिता की गलत हरकतों से तंग आकर बेटे ने हत्या की है. पुलिस ने आरोपी बेटे मोहित और उसके चचेरे भाई अमित को हिरासत में ले लिया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर