Explore

Search

October 29, 2025 7:42 pm

लेटेस्ट न्यूज़

चक्रवात ‘मोथा’ का खतरा: अंडमान तट पर लो प्रेशर, तमिलनाडु-ओडिशा में भारी बारिश का अलर्ट

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email
Today Weather News: अंडमान तट के पास पास बना लो प्रेशर अब बड़ा रूप ले रहा है. यह इस साल के पहले साइक्लोन में बन सकता है. इसका नाम मोथा रखा गया है. मौसम विभाग के अनुसार, यह सोमवार, 27 अक्टूबर की सुबह तक चक्रवाती तूफान में बदल सकता है. इसकी वजह से तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में आने वाले दिनों में आंधी तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बन रहे इस मौसमी प्रणाली की वजह से ओडिशा को हाई अलर्ट पर रखा गया है. इसके अलावा, आंध्र प्रदेश और तामिलनाडु में भी अगले दो दिनों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. वहीं, दिल्ली-एनसीआर में गंभीर वायु प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार अगले हफ्ते की शुरूआत में क्लाउड सिडिंग यानी की कृत्रिम बारिश कराने की तैयारी कर रही है.

मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों में तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई. IMD ने और अधिक बारिश की भविष्यवाणी की है. पूर्वानुमान के अनुसार, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में 28 अक्टूबर तक गरज और बिजली के साथ बारिश होने की संभावना है. बंगाल की खाड़ी में बन रहे साइक्लोन की वजह से कुछ जिलों में जैसे कडलूर, पुडुचेरी, विल्लुपुरम और चेंगलपट्टू में भारी बारिश हो सकती है. 

इस साल का पहला चक्रवात

बंगाल की खाड़ी में शुक्रवार को बना एक नया लो प्रेशर एरिया 27 अक्टूबर को एक चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है. मौसम विभाग ने बताया कि सोमवार से शुरू होकर तीन दिनों तक ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. भुवनेश्वर मौसम विभाग की डायरेक्टर मनोरमा मोहंती ने कहा कि यह मौसम प्रणाली पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गई है और आगे भी इसी दिशा में बढ़ने की संभावना है.

ओडिशा में हाई अलर्ट

मोहंती ने कहा, ‘यह 25 अक्टूबर तक दक्षिण-पूर्व और उससे सटे मध्य बंगाल की खाड़ी में एक प्रेशर, 26 अक्टूबर तक एक गहरे प्रेशर फिर सोमवार की सुबह तक इसे एक चक्रवाती तूफान बनने की संभावना है. आईएमडी ने शुक्रवार को 12 जिलों में, शनिवार और रविवार को 21-21 जिलों में और सोमवार को पूरे राज्य में हल्की से मध्यम बारिश की पीली चेतावनी जारी की है

बंगाल में राहत

इस चक्रवात को देखते हुए पश्चिम बंगाल में अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने बताया कि 28 से 30 अक्टूबर के बीच दक्षिण बंगाल के उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, झारग्राम और हावड़ा जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. उन्होंने आगे बताया कि 28 अक्टूबर को कोलकाता और आसपास के हुगली जिले में गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना है.

दिल्ली को राहत

7 और 28 अक्टूबर के बीच दिल्ली में एक-दो बार हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम में यह बदलाव दिल्ली सरकार द्वारा 28 से 30 अक्टूबर के बीच भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर के सहयोग से कृत्रिम वर्षा कराने और दिवाली के बाद प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए किए जाने वाले क्लाउड सीडिंग अभियान से ठीक पहले होने की उम्मीद है
DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर