Explore

Search

October 29, 2025 6:59 pm

लेटेस्ट न्यूज़

कोकून हॉस्पिटल ने शुरू किया ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूकता हेतु #PinkShield अभियान 

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर। ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने और महिलाओं को समय पर जांच तथा सही जानकारी की अहमियत समझाने के उद्देश्य से कोकून हॉस्पिटल ने #PinkShield कैंपेन शुरू किया है। यह अभियान सिर्फ जागरूकता फैलाने तक सीमित नहीं है, बल्कि महिलाओं को अपनी सेहत के प्रति सजग, आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में अहम पहल है। #PinkShield कैंपेन के माध्यम से महिलाओं को यह संदेश दिया जा रहा है कि नियमित सेल्फ-चेकअप, डॉक्टर से खुलकर सलाह लेना और समय पर जांच कराना उनकी जान और जीवन की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है। साथ ही, यह पहल उन भय और सामाजिक कलंक को भी तोड़ने में मदद करेगी जो अक्सर ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के आसपास बने रहते हैं।

आरजे कॉर्प हेल्थकेयर बिजनेस की डायरेक्टर देवयानी जयपुरिया ने कहा, “महिलाएँ रोज अपने परिवार और काम के लिए जुटी रहती हैं और अक्सर अपनी सेहत पीछे रह जाती है। इस ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता माह में, मैं हर महिला से यही कहती हूँ कि खुद को भी पहले रखें। #PinkShield कैंपेन इसी उद्देश्य से शुरू किया गया है।” उन्होंने आगे कहा, “नियमित जांच, समय पर पहचान और अपने डॉक्टर से खुलकर बात करना केवल सुरक्षा नहीं, बल्कि खुद से प्यार और साहस का काम है। जब महिलाएँ अपनी देखभाल करती हैं, तो वे अपने परिवार को मजबूत बनाती हैं और समाज को भी प्रेरित करती हैं। आइए मिलकर अपना #PinkShield कैंपेन बनाएं – जागरूक, सशक्त और अजेय।”
#PinkShield कैंपेन महिलाओं को नियमित सेल्फ-चेकअप करने और डॉक्टर की सलाह अनुसार मेमोग्राम या ब्रेस्ट अल्ट्रासाउंड जैसी जांच कराते रहने के लिए प्रेरित करता है। इसके तहत शैक्षिक वर्कशॉप, सोशल मीडिया अभियान, विशेषज्ञ वार्ता और सामुदायिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि सभी उम्र की महिलाएँ अपनी सेहत के प्रति जागरूक हो सकें। कोकून हॉस्पिटल का लक्ष्य है कि यह अभियान महिलाओं को सजग बनाए और समाज में एक ऐसा समुदाय बने जो #PinkShield कैंपेन के तहत एकजुट होकर खड़ा हो।

गौरतलब है कि कोकून हॉस्पिटल, जयपुर, पिछले 12 साल से महिलाओं और बच्चों की देखभाल कर रहा है। अब तक हॉस्पिटल ने 18,000+ शिशुओं का स्वागत, 10,000+ स्त्रीरोग संबंधी ऑपरेशन और 1.5 लाख मरीजों की देखभाल की है। यहाँ हमेशा सुरक्षा, विशेषज्ञता और सहानुभूति को प्राथमिकता दी जाती है।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर