सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ सुर्खियों में छाया हुआ है. इसके ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलने वाला है, जहां सलमान खान, फरहाना भट्ट के प्रति खराब बिहेवियर को लेकर अमाल मलिक की क्लास लगाने वाले हैं. मेकर्स ने वीकेंड का वार का प्रोमो शेयर किया है जिसमें सलमान, अमाल को सख्ती से फटकारते हुए यह चेतावनी देते हैं कि यह उनका सुधरने का लास्ट चांस है.
‘वीकेंड का वार’ प्रोमो में सलमान खान ने सीधे सवाल किया, ‘रोजी-रोटी ऊपर वाले ने दी है. आपको किसने हक दिया कि उसके पास से प्लेट छीनो? आप फरहाना की मां पर गए, आपको क्या लगता है कि आप सही हो? क्या आप जस्टिफाइड हो?. सलमान खान ने सख्ती से कहा, ‘इसे मेरी आखिरी चेतावनी समझो.’
डब्बू मलिक ने अमाल को लगाई फटकार
अमाल की हरकत पर उनके पिता डब्बू मलिक ने भी रिएक्ट किया. उन्होंने अमाल से कहा, ‘मैं बाप हूं और मैं ये कहने आया हूं कि तू लड़-झगड़ ले, लेकिन अपनी जुबान को कंट्रोल में रख बेटा. मेरे माथे पर ये मत लिख दे कि तू इस तरह से बर्ताव कर रहा है.’ पिता की बात सुनकर अमाल भावुक हो गए. उन्होंने स्वीकार करते हुए कि वह बहुत ज्यादा ट्रिगर हो गए थे और फिर उन्होंने अपने पिता से माफी मांगी.
यह विवाद इस हफ्ते की शुरुआत में हुए कैप्टेंसी टास्क से जुड़ा है, जब फरहाना ने नीलम गिरी के माता-पिता द्वारा भेजा गया लेटर फाड़ दिया ताकि वह कैप्टन बन सके. लेकिन इस दौरान अमाल अपना आपा खो बैठे. उन्होंने फरहाना की प्लेट छीनकर फेंक दिया और लिविंग एरिया में प्लेट तोड़ दी. इतना ही नहीं, अमाल ने फरहाना की मां को लेकर एक असंवेदनशील टिप्पणी भी कर दी, जिससे दर्शकों और बाकी कंटेस्टेंट्स में भारी नाराजगी देखने को मिली. अमाल को फरहाना ने उन्हें बी-ग्रेड आदमी कह दिया था. इसके जवाब में अमाल ने कहा, ‘तू और तेरी मां बी-ग्रेड हो. तुझे और तेरी मां को कोई सी-ग्रेड मूवी में भी काम नहीं देगा.’
इमोशनल होने वाला है ‘वीकेंड का वार’
सलमान खान की सख्त चेतावनी और डब्बू मलिक के दिल छू लेने वाले रिएक्शन ने फैंस को हिला कर रख दिया है. प्रोमो से पता चलता है कि ‘बिग बॉस 19’ का यह वीकेंड का वार इस सीजन का सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाला और भावुक एपिसोड हो सकता है. खैर, फैंस को वीकेंड का वार एपिसोड का इंतजार है.
ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप






