Explore

Search

December 8, 2025 1:17 am

जयपुर में देश का पहला मुफ्त CPR ट्रेनिंग सेंटर: गोल्डन आवर में जान बचाने की अनूठी पहल

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email
राजस्थान की राजधानी जयपुर ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. शहर के सी-स्कीम इलाके में देश का पहला निजी निःशुल्क CPR (Cardio Pulmonary Resuscitation) ट्रेनिंग सेंटर शुरू किया गया है. इस सेंटर का उद्देश्य आम जनता को हार्ट अटैक, सड़क दुर्घटना या किसी भी आपात स्थिति में तुरंत जीवनरक्षक सीपीआर देने का मुफ्त प्रशिक्षण देना है, जिससे गोल्डन आवर में ही पीड़ितों की जान बचाई जा सके.
सेंटर का उद्घाटन Jaipur  मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. जगदीश मोदी ने किया. इस अवसर पर सेंटर के संस्थापक डॉ. वी.के. जैन ने बताया कि यह पहल लोगों में जीवन बचाने की जागरूकता बढ़ाने और हर नागरिक को प्राथमिक उपचार के लिए सक्षम बनाने के उद्देश्य से की गई है. विशेषज्ञों के अनुसार, भारत में हर साल हजारों लोगों की मौत इसलिए हो जाती है क्योंकि उन्हें दुर्घटनास्थल या सार्वजनिक स्थानों पर समय पर सीपीआर नहीं मिल पाता. हार्ट अटैक या सड़क दुर्घटनाओं में शुरुआती 3 मिनट बेहद अहम होते हैं, जिन्हें गोल्डन आवर कहा जाता है. 

डॉ. जैन ने ज़ोर दिया  “अगर किसी व्यक्ति को पहले मिनट में ही सही तकनीक से सीपीआर मिल जाए, तो उसकी जान बचने की संभावना 70% तक बढ़ जाती है. अगर किसी व्यक्ति को एक मिनट में लगभग 100 से 120 बार छाती पर दबाव और मुंह से सांस देकर CPR दी जाए, तो उसकी जान बचाई जा सकती है.” उन्होंने बताया कि उनकी ट्रेनिंग में यही सही तकनीक सिखाई जाएगी.
हर वर्ग के लोगों को मिलेगा निःशुल्क प्रशिक्षण
  • यह CPR ट्रेनिंग सेंटर पूरी तरह से निःशुल्क है और इसका लाभ समाज के हर वर्ग के लोग उठा सकते हैं. प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों में शामिल हैं:
  • स्वास्थ्यकर्मी: फार्मासिस्ट, नर्सिंग छात्र, लैब टेक्नीशियन.
  • शिक्षण समुदाय: स्कूल-कॉलेज शिक्षक और विद्यार्थी.
  • आम नागरिक: पुलिसकर्मी, व्यापारी, ऑटो चालक और गृहिणियां.
इस पहल को ‘वर्ल्ड रिस्टार्ट ए हार्ट डे’ (13–17 अक्टूबर) के अवसर पर शुरू किया गया है, जो आपातकालीन प्रतिक्रिया के महत्व पर जोर देता है.
जयपुर बना देश के लिए मॉडल सिटी
अब तक जयपुर में CPR की ट्रेनिंग मुख्य रूप से डॉक्टरों और कुछ एनजीओ द्वारा अस्थायी शिविरों के माध्यम से दी जाती रही है, लेकिन यह पहली बार है जब एक स्थायी और निजी निःशुल्क CPR सेंटर स्थापित हुआ है. इस पहल से जयपुर पूरे देश के लिए एक मॉडल सिटी बन गया है, जो नागरिक स्वास्थ्य सुरक्षा को प्राथमिकता दे रहा है.
डॉ. जैन ने अंत में अपील करते हुए कहा “हमारी अपील है कि CPR को स्कूल और कॉलेज के अनिवार्य कोर्स में शामिल किया जाए ताकि हर युवा आपात स्थिति में मददगार (First Responder) बन सके. हमारा लक्ष्य है कि जयपुर का हर नागरिक एक ‘लाइफ सेवर’ बने.” अब कोई भी व्यक्ति इस सेंटर पर जाकर मुफ्त में प्रशिक्षण लेकर जीवन बचाने की कला सीख सकता है.
DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर