Explore

Search

October 14, 2025 9:55 pm

अवनीत कौर ने महाकाल मंदिर में मनाया 24वां जन्मदिन, भक्ति में डूबीं तस्वीरें वायरल

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

अभिनेत्री अवनीत कौर ने इस वर्ष किसी भव्य पार्टी की बजाय उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन कर अपना जन्मदिन मनाया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने प्रशंसकों को इस साल अपने अनोखे जन्मदिन की झलक दिखाई। इस पोस्ट में मंदिर में बिताए उनके शांत पलों की कई तस्वीरें शामिल थीं। तस्वीरो में अवनीत हाथ जोड़कर, गहरी भक्ति में आंखें बंद करके प्रार्थना करती नज़र आ रही थीं। गुलाबी रंग के पारंपरिक सूट और मैचिंग चूड़ियों और खूबसूरत झुमकों में वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उनके गले में गेंदे और गुलाब की एक बड़ी माला भी थी।

महाकाल मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि अवनीत कौर ने महाकाल मंदिर में पूजा-अर्चना कर अपने जन्मदिन की शुरुआत की। आप श्री महाकालेश्वर मंदिर में आयोजित संध्या आरती में सहभागी होकर भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासक हिमांशु कारपेंटर द्वारा उनका विधिवत स्वागत एवं सम्मान किया गया
जन्मदिन पर भगवान शिव का आशीर्वाद लेते हुए लिखा हर हर महादेव
तस्वीरों में अवनीत मंदिर परिसर के बाहर खड़ी होकर आसपास की शांति का आनंद लेती दिखाई दे रही हैं, जबकि कुछ अन्य तस्वीरों में वह मंदिर के अंदर आशीर्वाद लेती दिखाई दे रही हैं। एक तस्वीर में मंदिर में आरती के दौरान का दृश्य भी कैद हुआ है। पोस्ट के कैप्शन में अवनीत ने लिखा अपने जन्मदिन पर भगवान शिव का आशीर्वाद लेते हुए। हर हर महादेव। प्रशंसकों ने तुरंत ही कमेंट सेक्शन में अभिनेत्री को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

यहां काम कर चुकी है अवनीत कौर
डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स से प्रसिद्धि पाने वाली 24 वर्षीय अवनीत कौर 11 साल की उम्र से ही टेलीविजन इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। उन्होंने 2014 में प्रदीप सरकार की एक्शन थ्रिलर फिल्म मर्दानी से हिंदी सिनेमा में कदम रखा, जिसमें रानी मुखर्जी भी थीं। इन वर्षों में, वह सावित्री – एक प्रेम कहानी, चंद्र नंदिनी, अलादीन – नाम तो सुना होगा, करीब करीब सिंगल, मर्दानी 2 और टीकू वेड्स शेरू जैसे टीवी शो और फिल्मों में दिखाई दीं। हाल ही में, वह राहत शाह काज़मी द्वारा निर्देशित फिल्म लव इन वियतनाम में बड़े पर्दे पर नज़र आईं, जो भारत और वियतनाम के बीच पहली फिल्म थी। सबाहतिन अली की 1943 की तुर्की क्लासिक मैडोना इन अ फर कोट से प्रेरित यह फिल्म दो बचपन के प्रेमियों की कहानी कहती है, जिनके मासूम रिश्ते की परीक्षा समय और दूरी के साथ होती है। कहानी पंजाब और वियतनाम पर आधारित है। अवनीत के अलावा, शांतनु माहेश्वरी, खा नगन, फरीदा जलाल, राज बब्बर और गुलशन ग्रोवर अभिनीत लव इन वियतनाम सितंबर में सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी। 

Pooja Reporter
Author: Pooja Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर