Explore

Search

October 14, 2025 8:10 pm

भारत-अफगानिस्तान के बीच उड़ान सेवा जल्द, साहनी ने जताई खुशी

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

अफगान विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी की भारत यात्रा से दोनों देशों के संबंध एक बार फिर सकारात्मक दिशा की ओर बढ़ चले हैं। मुत्ताकी ने साफ तौर पर कहा कि वह अपनी जमीन का इस्तेमाल कभी भारत के खिलाफ नहीं होने देंगे। वहीं भारत सरकार और अफगानिस्तान के बीच एक फैसले पर AAP सांसद विक्रमजीत सिंह साहनी ने भी खुशी जाहिर की है। राज्यसभा सांसद और वाणिज्य संसदीय स्थायी समिति और विदेश मामलों की संसदीय सलाहकार समिति के सदस्य डॉ. विक्रमजीत सिंह साहनी ने खुद ही ऐलान किया कि जल्द ही अमृतसर और काबुल के बीच उड़ान सेवा शुरू होगी।

साहनी ने कहा, यह पंजाब में व्यापार और उद्योग जगत के लिए क्रांतिकारी बदलाव ला सकता है। उन्होंने कहा कि अमृतसर की लोकेशन व्यापारिक रणनीति के आधार पर बहुत अहम है और अफगानिस्तान के साथ हवाई संपर्क स्थापित होने पर यह तेजी से बदलाव लाएगी। साथ ही विकास को गति मिलेगी। इससे दोनों ही पक्षों को लाभ मिलेगा। खास तौर पर व्यापारियों, लघु और मध्यम उद्योगों, किसानों और दवा कंपनियों को इसका फायदा मिलेगा।

वहीं अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी ने सोमवार को भारतीय उद्योग जगत को आश्वासन दिया कि तालिबान शासित देश में शांति स्थापित हो गई है और भारत के साथ आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। भारतीय उद्योग प्रतिनिधियों ने कहा कि वीजा एक गंभीर समस्या बनी हुई है और दोनों पक्षों के व्यापारियों की सुगम आवाजाही के लिए इस मुद्दे का तुरंत समाधान करने आवश्यकता है। साथ ही, अफगानिस्तान में भारतीय कंपनियों द्वारा परियोजनाओं के क्रियान्वयन में देरी से बचने के लिए दोनों देशों के बीच माल की आवाजाही को सुव्यवस्थित करने की आवश्यकता है।

फिक्की ने अफगानिस्तान के मंत्री के हवाले से एक बयान में कहा, ‘अफगानिस्तान के विदेश मंत्री ने भारतीय उद्योग जगत को आश्वासन दिया कि अफगानिस्तान में आवश्यक शांति स्थापित हो गई है और दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को बढ़ाने के लिए अनुकूल परिस्थितियां तैयार की गई हैं।’ उन्होंने फिक्की द्वारा आयोजित उद्योग जगत के साथ एक संवाद सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि द्विपक्षीय व्यापार पहले ही एक अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच चुका है।

Pooja Reporter
Author: Pooja Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर