Explore

Search

October 14, 2025 8:42 pm

बाबर आजम का महारिकॉर्ड: विराट को पीछे छोड़ T20I में नंबर-2 बने, रोहित से 39 रन दूर

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

वर्ल्ड क्रिकेट पर अब अचानक से एक बल्लेबाज छा गया है, जिसने भारत के महान बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे धुरंधरों को भी बहुत पीछे छोड़ दिया है. रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पूरी दुनिया में रन बनाए हैं, लेकिन अब क्रिकेट की दुनिया पर पाकिस्तान का एक बल्लेबाज राज कर रहा है. बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज बाबर आजम ने इतिहास रचते हुए महारिकॉर्ड बना दिया है. बाबर आजम ने एक ऐसा महारिकॉर्ड बना लिया है, जिसे एशिया का कोई भी क्रिकेटर अभी तक नहीं बना पाया था.

क्रिकेट की दुनिया में अब छा गया ये धाकड़ क्रिकेटर

दरअसल, बाबर आजम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के इतिहास में 3,000 रन बनाने वाले एशिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. बाबर आजम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के इतिहास में अभी तक 37 टेस्ट मैचों की 67 पारियों में 47.95 की औसत से 3021 रन बना लिए हैं. बाबर आजम ने इस दौरान 8 शतक और 18 अर्धशतक लगाए हैं. बाबर आजम का हाईएस्ट स्कोर इस दौरान 196 रन रहा है. बता दें कि बाबर आजम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के इतिहास में 3,000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले एशिया के पहले बल्लेबाज हैं.

टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा भी कभी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के इतिहास में 3,000 रन के रिकॉर्ड तक नहीं पहुंच पाए हैं. रोहित शर्मा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के इतिहास में 40 टेस्ट मैचों की 69 पारियों में 41.15 की औसत से 2716 रन बनाए थे. रोहित शर्मा ने इस दौरान 9 शतक और 8 अर्धशतक लगाए. रोहित शर्मा का हाईएस्ट स्कोर इस दौरान 212 रन रहा है.

Pooja Reporter
Author: Pooja Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर