बॉलीवुड में दिवाली की धूम और रोनक अभी से ही देखने को मिल रही है। अभिनेत्री करीना कपूर रविवार शाम अपने दोस्त और डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में पहुंचीं। इस दौरान करीना ने व्हाइट कलर का सूट पहना हुआ था। सफेद कलर का ही बैग उन्होंने हाथ में पकड़ा हुआ था। बता दें हर साल मनीष मल्होत्रा के घर पर दिवाली बैश रखा जाता है, जहां इंडस्ट्री से उनके कुछ खास दोस्त पहुंचते हैं। सफेद सूट में दिखीं करीना की एलीगेंट झलक
करीना कपूर ने इस मौके पर एक बेहद खूबसूरत सफेद सूट चुना था, जिसके साथ उन्होंने मिनिमल जूलरी और मैचिंग व्हाइट बैग कैरी किया। ओपन हेयर और न्यूड मेकअप में उनकी सादगी दिल जीत लेने वाली थी। सोशल मीडिया पर जैसे ही उनकी तस्वीरें सामने आईं, फैंस ने कमेंट्स की बौछार कर दी।
हर साल की तरह इस बार भी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के घर दिवाली बैश में इंडस्ट्री के कई बड़े चेहरे नजर आए। यह पार्टी बॉलीवुड की दिवाली सेलिब्रेशन्स की सबसे चर्चित शामों में से एक मानी जाती है। करीना कपूर और मनीष मल्होत्रा की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है- दोनों कई फैशन शो और इवेंट्स में साथ देखे गए हैं और मनीष अक्सर करीना के लिए एक्सक्लूसिव आउटफिट्स डिजाइन करते हैं।