Explore

Search

October 14, 2025 8:42 pm

WWE क्राउन ज्वेल 2025 में धमाल: रोमन रेन्स ने क्रिकेट बैट से की धुलाई, विराट कोहली की याद

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email
 आपने और हमने विराट कोहली और रोहित शर्मा को क्रिकेट के मैदान पर बैट से चौके और छक्‍के लगाते जरूर देखा होगा. क्‍या कभी WWE यानी वर्ल्‍ड वाइड इंटरटेनमेंट के रिंग में क्रिकेट बैट से धुलाई देखी है. जी हां, WWE क्राउन ज्वेल 2025 के दौरान कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. रेसलर रोमन रेन्स ने क्रिकेट के बैट से विरोधी की जमकर धुलाई कर डाली. ऐसे में क्रिकेट फैन्‍स इसपर कमेंट करने से खुद को नहीं रोक पाए. कुछ फैन्‍स ने कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे विराट बॉलर्स की ठुकाई कर रहे हों. यह मैच रोमन रेन्‍स और ब्रोंसन रीड के बीच खेला गया.

WWE के रिंग में रेन्स ने एक चौंकाने वाले ट्विस्ट में बल्ला चलाया. उन्‍होंने प्रतिद्वंद्वी ब्रोंसन रीड को रिंग से बाहर उड़ गया. इस घटना का वीडियो देख सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया. एक क्रिकेट फैन ने एक्स पर लिखा, “विराट कोहली Ft रोमन रेन्स.” इस मुकाबले में रेन्‍स को रीड के हाथों हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलियाई स्ट्रीट फाइट में रेन्स की हार के तुरंत बाद रीड बल्‍ला निकाल लाए और उन्‍हें पीटकर रिंग से बाहर कर दिया.
ऑस्ट्रेलिया में यह WWE मुकाबला खेला जा रहा था. जिसमें रेन्स को एक कठिन चुनौती का सामना करना पड़ा.  रीड और ब्रॉन ब्रेकर ने पूरे मैच के दौरान उन पर डबल-टीम किया. एक मौके पर रीड ने भाला चलाने की कोशिश की, लेकिन गलती से वही वार रेन्स पर कर दिया. इसका फायदा उठाकर रीड ने अपना खास दांव ‘सुनामी’ लगाया और रेन्स को पिन कर हरा दिया. यह रीड के करियर की बड़ी जीत मानी जा रही है. मैच से पहले रेन्स का जलवा और ट्राइबल चीफ की छवि देखने लायक थी, लेकिन इस हार के बाद उन्हें गंभीर चोट लगी और वे कई हफ्तों तक WWE से बाहर हो गए हैं.
Pooja Reporter
Author: Pooja Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर