Explore

Search

October 14, 2025 9:11 pm

हॉलीवुड की दिग्गज डायन कीटन का निधन: 79 साल में दुनिया को अलविदा, ‘एनी हॉल’ की स्टार

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

 हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस डायन कीटन का 79 साल की उम्र में निधन हो गया है. ‘पीपल’ मैगजीन ने परिवार के प्रवक्ता के हवाले से इस खबर की पुष्टि की है. डायन ने अपने करियर में 60 से ज्यादा फिल्मों में काम किया, जिनमें ‘द गॉडफादर ट्रिलॉजी’, ‘द फर्स्ट वाइव्स क्लब’ और वूडी एलन के साथ 8 फिल्में शामिल हैं. वे अपने अलग अंदाज, टर्टलनेक स्वेटर और हैट्स के लिए मशहूर थीं. उन्होंने अपने खास स्टाइल और सादगी से हमेशा फैंस का दिल जीता.

और उनका ये अंदाज ही उनको बाकी एक्ट्रेसेस से बिल्कुल अलग पहचान था. डायन कीटन को 1977 की रोमांटिक फिल्म ‘एनी हॉल’ के लिए ऑस्कर अवॉर्ड मिला था. इस फिल्म में उन्होंने वूडी एलन की गर्लफ्रेंड का किरदार निभाया था, जो दर्शकों के दिलों में बस गया. उन्होंने रेड्स, मार्विन्स रूम और समथिंग्स गॉटा गिव जैसी फिल्मों के लिए भी ऑस्कर नॉमिनेशन पाया. एनी हॉल उनकी जिंदगी का अहम मोड़ साबित हुई, जिसे वूडी एलन ने उनके साथ अपने रिश्ते पर आधारित किया था.

Pooja Reporter
Author: Pooja Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर