Explore

Search

October 15, 2025 1:14 am

भारत का बल्लेबाजी धमाल: जायसवाल-गिल के शतकों से वेस्टइंडीज पर भारी, 518 रन बनाए

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारत की तरफ से बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया। यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने टीम के लिए शतक लगाए और 518 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। मैच में वेस्टइंडीज के गेंदबाज बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए और अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।

भारत ने बिना बाई और बिना लेग बाई के ही बनाए 518 रन

भारतीय टीम ने 518 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में बिना किसी बाई और बिना लेग बाई के हाईएस्ट स्कोर है। बल्लेबाजों के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने टेस्ट में बांग्लादेश का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इससे पहले बांग्लादेश ने बिना किसी बाई और बिना लेग बाई के श्रीलंका के खिलाफ 2018 में 513 रनों का स्कोर बनाया था। लेकिन अब भारत ने यह बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है।

टीम इंडिया को मिली दमदार शुरुआत

भारत के लिए केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करने उतरे थे और दोनों ही प्लेयर्स ने सधी हुई बैटिंग का नमूना पेश किया। इन प्लेयर्स ने पहले विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी की और बड़े स्कोर की नींव रख दी थी। राहुल 38 रन बनाकर निजी स्कोर पर आउट हो गए। वह जोमेल वॉरिकन की गेंद को समझ नहीं पाए और स्टंप आउट होकर पवेलियन लौट गए। फिर तीसरे नंबर पर आए साई सुदर्शन ने अच्छी बल्लेबाजी की और मैच में 87 रन बनाए।

यशस्वी जायसवाल ने दिखाया दम

यशस्वी जायसवाल क्रीज के एक छोर पर टिके और वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को कोई भी मौका नहीं दिया। उन्होंने विंडीज के गेंदबाजों की जमकर धज्जियां उड़ाईं। जायसवाल ने 175 रनों की पारी खेली, जिसमें 22 चौके शामिल रहे। वह गलतफहमी की वजह से रन आउट हो गए। इसके बाद कप्तान शुभमन गिल ने भी शतक लगाया। उन्होंने 129 रन बनाए और वह आउट नहीं हुए। दूसरी तरफ नितीश कुमार रेड्डी और ध्रुव जुरेल दोनों ही प्लेयर्स अपने अर्धशतक से चूक गए। रेड्डी ने 43 रन और जुरेल ने 44 रन बनाए। इन प्लेयर्स की वजह से ही भारतीय टीम ने 518 रनों पर पारी घोषित कर दी।

Pooja Reporter
Author: Pooja Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर