Explore

Search

November 27, 2025 7:41 pm

TCS ने बनाया AI डेटा सेंटर का प्लान: Q2 में ₹12,075 करोड़ मुनाफा, ListEngage अधिग्रहण

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

टाटा ग्रुप की सबसे बड़ी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने कारोबारी साल 2026 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. जुलाई – सितंबर तिमाही में कंपी के मुनाफे में तिमाही आधार पर गिरावट देखने को मिली है. हालांकि, ये आंकड़े अनुमान से बेहतर रहे हैं. कंपनी ने नतीजों के साथ डिविडेंड का भी एलान किया है.

कंपनी ने भारत में 1 गीगावाट क्षमता का AI डेटा सेंटर बनाने और Salesforce में एक्सपर्टीज वाली कंपनी ListEngage के अधिग्रहण की योजना के बारे में भी जानकारी दी है. TCS ने 2,75,000 कर्मचारियों के साथ दुनिया का सबसे बड़ा ‘Ideate and Build with AI’ हैकथॉन आयोजित किया.

    • मुनाफा: ₹12,075 करोड़, जो CNBC-TV18 के अनुमान ₹12,528 करोड़ से कम है. तिमाही में यह ₹12,760 करोड़ था.

 

    • आय: ₹65,799 करोड़, जो अनुमान ₹65,114 करोड़ से अधिक है. पिछली तिमाही में यह ₹63,437 करोड़ थी.

 

    • EBIT: ₹16,565 करोड़, जो अनुमान ₹16,103 करोड़ से बेहतर है. पिछली तिमाही में यह ₹15,514 करोड़ था.

 

    • EBIT मार्जिन: 25.2%, जो अनुमान 24.7% से ज्यादा है.. पिछली तिमाही में यह 24.5% था.

 

    • कॉन्स्टेंट करेंसी (CC) आय ग्रोथ: 0.8%, जो अनुमान 0.3% से अधिक है. पिछली तिमाही में यह -3.3% थी.

 

    • रीस्ट्र्क्चरिंग खर्च: ₹1,135 करोड़.

 

    • कुल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू (TCV): $940 करोड़ से बढ़कर $1,000 करोड़.

नतीजों के साथ कई रणनीति एलान

    • AI डेटा सेंटर: भारत में 1 गीगावाट क्षमता का विश्व-स्तरीय AI डेटा सेंटर बनाने के लिए नई बिजनेस यूनिट बनाएगी.

 

    • ListEngage अधिग्रहण: बोर्ड ने Salesforce में एक्सपर्टीज वाली कंपनी ListEngage के अधिग्रहण को मंजूरी दी.

CEO का बयान
TCS के चीफ एग्जीक्युटिव ऑफिसर और मैनेजिंग डायरेक्टर के. कृतिवासन ने कहा, “मुझे हमारे मजबूत Q2 प्रदर्शन पर खुशी है. मैं अपने सभी कर्मचारियों को उनकी समर्पण और उत्कृष्टता के लिए धन्यवाद देता हूं. हम विश्व की सबसे बड़ी AI-नेतृत्व वाली टेक्नोलॉजी सर्विसेज कंपनी बनने की यात्रा पर हैं. यह यात्रा प्रतिभा, बुनियादी ढांचे र ग्राहक मूल्य में साहसिक परिवर्तन पर आधारित है. विश्व-स्तरीय AI बुनियादी ढांचे सहित हमारे निवेश इस परिवर्तन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं.”

Pooja Reporter
Author: Pooja Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर