Explore

Search

November 27, 2025 7:41 pm

जयपुर में सोना-चांदी के दाम आसमान पर: चांदी 14 साल के रिकॉर्ड हाई पर, त्योहारी खरीदारी महंगी

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Jaipur Gold Silver Prices news : ग्लोबल बाज़ार में सोने और चांदी की कीमतों में भारी उछाल दर्ज की गई है. खासकर चांदी ने रिकॉर्ड तोड़ते हुए 14 साल का अपना उच्चतम स्तर छू लिया है, जिसके चलते त्यौहारी और शादी-ब्याह के सीजन में खरीददारी पर सीधा असर पड़ रहा है.

चांदी ने 14 साल का रिकॉर्ड टूटा
आज, 9 अक्टूबर को, जयपुर के सराफा बाज़ार में चांदी ने एक दिन में तीन बार भाव बढ़ते हुए इतिहास रच दिया. चांदी ₹1,64,000 प्रति किलोग्राम के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई, जो पिछले 14 सालों का रिकॉर्ड है. आज यह ₹8,200 तक महंगी हुई.

सोने का रेट
सोने की कीमतों में भी भारी उछाल आया है. शुद्ध 24 कैरेट सोना पहली बार ₹1,26,700 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि जेवरात वाला 22 कैरेट सोना ₹1,18,100 प्रति 10 ग्राम रहा. सोना आज ₹1,600 महंगा हुआ.

करवा चौथ और शादियों पर महंगाई का असर
ज्वैलर्स (दुकानदारों) ने बताया कि कीमतों में इस भारी उछाल के कारण खरीददारी में कमी आई है. कल करवा चौथ व्रत पर महिलाओं को उपहार में दिए जाने वाले सोने-चांदी के आभूषणों की खरीददारी में स्पष्ट कमी देखी गई.दीपावली के बाद शादियों का सीजन शुरू होने वाला है, लेकिन लोग लगातार बढ़ते भावों के कारण खरीददारी टाल रहे हैं और कीमतों में कमी आने का इंतजार कर रहे हैं, जिससे उनकी शादी की तारीख तय करने में भी देरी हो रही है. दुकानदारों का मानना है कि बढ़ती महंगाई ने ग्राहकों की संख्या में लगभग 25% की कमी ला दी है. दुकानदार, ग्राहकों की कमी के चलते खरीददारों का इंतजार कर रहे हैं.

हालांकि, ज्वैलर्स को उम्मीद है कि दीपावली और धनतेरस के चलते सोने की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री होगी. ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग अब डर से खरीददारी की ओर रुख कर रहे हैं कि कहीं भविष्य में भाव और न बढ़ जाएं, जिससे सोने-चांदी के सिक्कों की खरीददारी में तेज़ी देखी जा रही है.

Pooja Reporter
Author: Pooja Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर