Explore

Search

January 16, 2026 10:30 pm

किफायती और भरोसेमंद स्वास्थ्य बीमा समाधान की ओर मणिपालसिग्ना, राजस्थान में स्वास्थ्य बीमा की पहुंच और प्रतिबद्धता को किया और मजबूत

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

पिछले तीन वर्षों में राजस्थान में ₹54.31 करोड़ के क्लेम निपटाए,अगले तीन वर्षों में राज्य में अपने व्यवसाय को तीन गुना बढ़ाने का लक्ष्य

 

जयपुर। भारत की अग्रणी स्वास्थ्य बीमा कंपनियों में से एक, मणिपालसिग्ना हेल्थ इंश्योरेंस, किफायती स्वास्थ्य बीमा समाधानों के साथ राजस्थान में हज़ारों परिवारों की सुरक्षा करके राज्य में अपनी उपस्थिति और प्रतिबद्धता को मज़बूत कर रही है। कंपनी ने पिछले तीन वित्तीय वर्षों में राज्य में ₹54.31 करोड़ के क्लेम निपटाए हैं। पिछले वित्तीय वर्ष (2024-25) के दौरान, कंपनी ने पूरे भारत में प्राप्त कुल क्लेम्स में से 94% क्लेम निपटाए। कंपनी ने इस वर्ष (जनवरी से अगस्त 2025 के बीच) पूरे राज्य में ₹11 करोड़ के क्लेम का भुगतान किया है। 4,000 से अधिक सलाहकारों और 5 शाखा कार्यालयों के साथ, मणिपालसिग्ना अगले तीन वर्षों में अपने व्यवसाय को तीन गुना करने और आगामी दो वर्षों में राज्य में अपनी शाखाओं की संख्या दोगुनी करने की योजना बना रही है।


कंपनी अपने मिशन—हर किसी के लिए गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ सुलभ बनाना—को आगे बढ़ाते हुए अपने अभिनव प्रॉडक्ट ‘मणिपालसिग्ना सर्वः’ को तेजी से अपनाने को प्रोत्साहित कर रही है। वर्ष 2025 के पहले छह महीनों (जनवरी से जून) में, राजस्थान में कंपनी के नए बिज़नेस का लगभग 61% हिस्सा सर्वः से आया। हाल ही में, ‘मणिपालसिग्ना सर्वः’ को ‘प्रॉडक्ट ऑफ द ईयर 2025 – हेल्थ इंश्योरेंस’ चुना गया है, जो रिसर्च फर्म नील्सन IQ द्वारा ‘प्रॉडक्ट ऑफ द ईयर’ के लिए किए गए उपभोक्ता सर्वे के आधार पर दिया गया सम्मान है।
यह विस्तार उस समय हो रहा है जब राजस्थान में जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राज्य के कुल स्वास्थ्य भार का 51.35% अब नॉन-कम्युनिकेबल डिज़ीज़ (NCDs) से संबंधित है, और जयपुर जैसे शहरों में प्रिवेंटिव हेल्थकेयर और वेलनेस की ज़रूरतें तेजी से बढ़ रही हैं। युवा वर्ग में लंबी अवधि की सुरक्षा की चाह बढ़ने के साथ, व्यापक और सस्ती स्वास्थ्य बीमा योजनाओं की मांग भी बढ़ी है। मणिपालसिग्ना इन जरूरतों को नवाचार, आसानी से उपलब्ध और किफायती योजनाओं के माध्यम से पूरा करने के लिए तैयार है।

ग्राहकों की बदलती जरूरतों को ध्यान में रखते हुए मणिपालसिग्ना का प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो तैयार किया गया है। ‘मणिपालसिग्ना सर्वः’ के अलावा कंपनी के प्रमुख प्रॉडक्ट्स में शामिल हैं:• लाइफटाइम हेल्थ – वर्तमान और भविष्य की स्वास्थ्य आवश्यकताओं के लिए एक संपूर्ण और बिना समझौते वाला कवरेज• प्राइम सीनियर – वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष रूप से तैयार की गई देखभाल योजना

राजस्थान में कंपनी की बढ़ती उपस्थिति पर टिप्पणी करते हुए, मणिपालसिग्ना हेल्थ इंश्योरेंस की चीफ़ मार्केटिंग ऑफिसर, सपना देसाई ने कहा, “आज के समय में हेल्थ इंश्योरेंस केवल एक विकल्प नहीं, बल्कि एक ज़रूरत बन गया है—जो न केवल स्वास्थ्य बल्कि परिवार की आर्थिक सुरक्षा भी सुनिश्चित करता है। जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों के बढ़ते मामलों के चलते राजस्थान में किफ़ायती और संपूर्ण हेल्थ इंश्योरेंस योजनाओं की मांग पहले से कहीं अधिक हो गई है। हमारे प्रमुख प्रॉडक्ट ‘सर्वः’ के माध्यम से हम इस जरूरत को पूरा कर रहे हैं—सरल, समग्र और किफायती समाधान के साथ। ‘सर्वः उत्तम’ में ‘अनलिमिटेड कवरेज’ और ‘सर्वःपरम’ में ‘ज़ीरो वेटिंग पीरियड’ जैसी विशेषताओं के साथ हम राज्यभर के ग्राहकों को आत्मविश्वास और भरोसे के साथ स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने में सक्षम बना रहे हैं।”
आशीष यादव, हैड– बिजनेस ऑपरेशंस, मणिपालसिग्ना हेल्थ इंश्योरेंस ने कहा, “राजस्थान में लंबी अवधि की स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ रही है। लोग अब ऐसी योजनाएँ चाहते हैं जो वैल्यू-फॉर-मनी हों और भविष्य के लिए तैयार भी। ‘मणिपालसिग्ना सर्वः’ को इसी सोच के साथ बनाया गया है ताकि परिवारों को यह भरोसा मिल सके कि उनका स्वास्थ्य और भविष्य सुरक्षित है। जयपुर और राज्य के अन्य हिस्सों में हमारा विस्तार इस भरोसे को और मज़बूत करता है तथा ग्राहकों को वास्तविक मूल्य प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”
राजस्थान में अपने लगातार विस्तार के साथ, मणिपालसिग्ना हेल्थ इंश्योरेंस राज्य में स्वास्थ्य चुनौतियों का समाधान करने, हेल्थकेयर को सरल बनाने और अधिक से अधिक परिवारों को सुरक्षित करने के अपने मिशन को आगे बढ़ा रही है।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर